China s Wang Yi Urges India-Pakistan Dialogue to Resolve Tensions चीन के विदेश मंत्री ने एनएसए डोभाल से बात की, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChina s Wang Yi Urges India-Pakistan Dialogue to Resolve Tensions

चीन के विदेश मंत्री ने एनएसए डोभाल से बात की

एजेंसी, बीजिंग चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
चीन के विदेश मंत्री ने एनएसए डोभाल से बात की

एजेंसी, बीजिंग चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से बात की। वांग ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान टकराव की इस स्थिति का बातचीत के जरिए समाधान निकालेंगे और स्थायी संघर्षविराम की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी 'शिंहुआ' ने बताया कि बातचीत के दौरान डोभाल ने वांग से कहा कि युद्ध का विकल्प भारत ने नहीं चुना लेकिन पहलगाम हमले के बाद उसे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत थी। वांग ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की निंदा की।

वांग ने कहा कि चीन हर तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। 'शिंहुआ' की खबर के अनुसार, वांग ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक डार से भी बात की। वांग ने कहा कि दुनिया बदलाव और उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है। भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता और वे दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।