China Army PLA warship degaussing drill with first time AI use amid india Pakistan tension भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच चीन की आर्मी का समुद्र में अभ्यास, पहली बार AI का इस्तेमाल, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़China Army PLA warship degaussing drill with first time AI use amid india Pakistan tension

भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच चीन की आर्मी का समुद्र में अभ्यास, पहली बार AI का इस्तेमाल

चीन ने बताया कि यह अभ्यास उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमे उन युवा सैनिकों ने भाग लिया, जो हाई लेवर खतरों वाली स्थिति में ट्रेनिंग कर रहे थे, ताकि युद्ध की स्थिति में तेज निर्णय ले सकें।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच चीन की आर्मी का समुद्र में अभ्यास, पहली बार AI का इस्तेमाल

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के माहौल के बीच चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने समुद्र में एक विशेष डीगॉसिंग अभ्यास किया है। इस अभ्यास में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया। चीन ने बाद में बताया कि इस अभ्यास में उन सैनिकों ने भाग लिया, जो हाई लेवल खतरों की परिस्थितियों में ट्रेनिंग कर रहे थे, ताकि भविष्य में युद्ध की स्थिति में तेज निर्णय ले सकें।

PLA के नॉर्दर्न थिएटर कमांड की नौसेना इकाई द्वारा किए गए इस अभ्यास में एक युद्धपोत को "क्षतिग्रस्त" स्थिति में मानते हुए उसके चुंबकीय प्रभाव को कम करने की प्रक्रिया (डीगॉसिंग) को अंजाम दिया गया। इस दौरान जवानों ने चुंबकीय डिटेक्टर, पोजिशनिंग उपकरण और डीगॉसिंग वायर जैसे उपकरणों का प्रयोग किया।

क्या है डीगॉसिंग अभ्यास

डीगॉसिंग एक तकनीकी प्रक्रिया है, जिससे युद्धपोतों का चुंबकीय हस्ताक्षर कम किया जाता है ताकि वे चुंबकीय समुद्री खानों और सेंसरों से बच सकें। PLA का कहना है कि युद्धपोतों की चुंबकीय पहचान समय के साथ बढ़ जाती है, जिसे समय-समय पर कम करना जरूरी होता है। सरकारी टेलीविज़न चैनल CCTV के अनुसार, यह पहली बार था जब डीगॉसिंग में AI-आधारित निर्णय प्रणाली को शामिल किया गया। इससे न केवल प्रक्रिया तेज़ हुई बल्कि सैनिकों की कार्यकुशलता में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

ये भी पढ़ें:पुलवामा पर अपनी ही पोल खोलने वाले पाक अफसर की नई हवाबाजी, हमने भारत को 6-0 से…
ये भी पढ़ें:पाक को 'शाबाशी' देने वाला चीन अब प्रोपेगेंडा पर उतरा, कहा- अटैक में भारत की…

PLA के सैन्य विश्लेषक सॉन्ग झोंगपिंग ने सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स को बताया कि डीगॉसिंग किसी भी नौसेना के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, और AI के ज़रिए इसे तेज़ और सटीक बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि “जिस नौसेना की डीगॉसिंग क्षमता जितनी तेज़, उसकी युद्ध तैयारियां उतनी बेहतर।”

कहा- ताकि युद्ध की स्थिति में तैयार रहेंगे युवा

इस अभ्यास में 23 साल से कम उम्र के दर्जनों नए सैनिकों ने हिस्सा लिया। इनमें से कई को पहली बार हाई-रिस्क ज़ोन में काम करने का मौका मिला। PLA अधिकारी सन हूई ने बताया कि यह अभ्यास जवानों को रीयल टाइम युद्ध स्थितियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अभ्यास के ज़रिए PLA ने संकेत दिया है कि वह तकनीक और प्रशिक्षण दोनों मोर्चों पर तेज़ी से खुद को अपडेट कर रही है, और भविष्य की जटिल समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।