वोकेशनल और हेल्थ केयर कोर्स पढ़ाने की मिलेगी ट्रेनिंग
सीबीएसई स्कूलों के शिक्षकों को वोकेशनल और हेल्थ केयर कोर्स पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग नई शिक्षा नीति के तहत होगी और 14 मई को सीबीएसई मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। सभी स्कूलों से...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई स्कूलों में शिक्षकों को वोकेशनल और हेल्थ केयर कोर्स पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जायेगी। नई शिक्षा नीति के तहत यह ट्रेनिंग दी जायेगी। इसके लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया गया है। सीबीएसई स्कूलों के शिक्षकों को वोकेशनल कोर्स, आर्ट एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन पढ़ाने की ट्रेनिंग मिलेगी। यह ट्रेनिंग 14 मई को सीबीएसई के मुख्यालय में होगी। ट्रेनिंग में सीबीएसई की तरफ से वोकेशनल कोर्स के लिए तैयार कोर्स कौशल बोध के बारे में जानकारी दी जायेगी। सभी स्कूलों से एक-एक शिक्षक को इस ट्रेनिंग में भेजने को कहा गया है। वोकेशनल कोर्स के अलावा कक्षा 9 और 10 में छात्रों को हेल्थ केयर विषय पढ़ाने की भी ट्रेनिंग दी जायेगी।
यह ट्रेनिंग 22 और 23 मई को दी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।