बराही में मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम कल, एसपी ने की सुरक्षा जांच
पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड में 14 मई को 551 फीट ऊंचे मां दुर्गा मंदिर और 151 फीट ऊंचे नवग्रह मंदिर के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति की संभावना है।...

मेदिनीनगर/हुसैनाबाद, हिटी। पलामू जिले के सोन तटीय हुसैनाबाद प्रखंड धार्मिक पर्यटन केंद्र में रूप में विकसित हो हरे बाराही धाम में 14 मई को 551 फीट ऊंचा मां दुर्गा मंदिर और 151 फीट ऊंचा नवग्रह मंदिर के लिए भूमि पूजन प्रस्तावित है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने की संभावना है। हालांकि जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर निर्देश सोमवार की शाम तक प्राप्त नहीं हुआ है। भूमि पूजन कार्यक्रम, शंकराचार्य, संत रामभद्राचार्य आदि संतों के प्रमुख उपस्थिति में होगा। भोजपुरी के स्टार गायक पवन सिंह, गायिका गुंजन सिंह का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सोमवार को बाराही गांव के मंदिर परिसर पहुंचकर प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी ली। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। हुसैनाबाद के एसडीओ गौरांग महतो, छतरपुर के एसडीपीओ अवध कुमार यादव, विश्रामपुर के एसडीपीओ राजेश यादव, एसडीपीओ राजेश रंजन, प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांश शुक्ल, हुसैनाबाद अंचलाधिकारी पंकज कुमार, इंस्पेक्टर सह हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, हुसैनाबाद के महिला एवं बाल संरक्षण थाना प्रभारी पार्वती कुमारी, हैदरनगर के थाना प्रभारी अफजल अंसारी, दंगवार के ओपी प्रभारी सोनू कुमार, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार आदि विशेष रूप से बाराही धाम पहुंचे थे। हुसैनाबाद के विधायक संजय कुमार सिंह यादव, शिवांश चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव सह पलामू जिला परिषद के उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टूटू सिंह, कार्यक्रम प्रबंधक आकाश सिन्हा, हुसैनाबाद की प्रमुख राजकुमारी देवी, मुखिया सुदामा यादव, प्रिंस सिंह, अजीत सिंह, रवि सिंह आदि भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। बाराही धाम में 11 मई से कथा वाचिका गौरांगी गौरी का प्रवचन शाम छह बजे से चल रहा है। 13 मई को बाजे-गाजे के साथ झांकी निकाली जाएगी। झांकी, बराही धाम परिसर से शुरू होकर सोन नदी के किनारे स्थित दंगवार होते हुए जपला तक जाएगी एवं पुनः बराही धाम पहुंचकर समाप्त होगी। उल्लेखनीय है कि 2022 में बाराही धाम में हनुमान जी की 105 फीट ऊंचा दक्षिणमुखी मूर्ति का निर्माण कराया गया है। प्रत्येक साल वार्षिकोत्सव व मंगलवार को भंडारा का भी आयोजन किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।