शिव मंदिर के पीछे जल जमाव से बढ़ी परेशानी
लातेहार के बाजारटांड़ स्थित शिव मंदिर के पास पाइपलाइन टूटने से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है। मंदिर के पुजारी और दुकानदारों ने नगर पंचायत से सफाई की मांग की है, क्योंकि पानी जमा होने...

लातेहार प्रतिनिधि। शहर के बाजारटांड़ स्थित शिव मंदिर के पीछे पाइपलाइन क्षतिग्रस्त रहने के कारण प्रतिदिन भारी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है। पाइपलाइन का पानी मंदिर के पीछे जमा हो रहा है। मंदिर के पुजारी मनोज दास और अन्य लोगों ने बताया कि यहां प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। दुकानदार मंदिर के पीछे अपनी दुकान लगाते हैं। पानी का जमा होने के कारण दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि इस परेशानी से बचने के लिए मंदिर के पिछले भाग में सुरखी मिट्टी डलवाकर साफ सुथरा कराया गया था। लेकिन पाइपलाइन को दुरुस्त करने के बदले मिट्टी कटवा कर यहां एक जनप्रतिनिधि के द्वारा फिर से पानी को मंदिर के पीछे जमा होने के लिए नाला बनवा दिया।
मंदिर के पुजारी समेत अन्य लोगों ने नगर पंचायत के कर्मियों से इसकी सफाई कराने की मांग की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।