Inauguration of Government Inter College in Dadri Greater Noida - Education and Development Highlighted दादरी में राजकीय इंटर कॉलेज का लोकार्पण, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsInauguration of Government Inter College in Dadri Greater Noida - Education and Development Highlighted

दादरी में राजकीय इंटर कॉलेज का लोकार्पण

दादरी में राजकीय इंटर कॉलेज का हुआ लोकार्पण ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दादरी के मेवातियान

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 12 May 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
दादरी में राजकीय इंटर कॉलेज का लोकार्पण

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दादरी के मेवातियान मोहल्ले में सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज का लोकार्पण किया गया। दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने इसका लोकार्पण किया। पहले दिन कक्षा पांच और छठी में दाखिले हुए। शिक्षकों की कमी के कारण अभी विद्यालय में एक प्रधानाचार्य और दो शिक्षक ही तैनात हैं। इनके द्वारा छात्रों के दाखिले लिए जा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से शासन को पद सृजन करने के लिए पत्र भी लिखा गया है। कॉलेज के लोकार्पण के बाद दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि शिक्षा छात्रों के जीवन में अधिक महत्व रखती है। बच्चों के ऊपर ही राष्ट्रीय का भविष्य टिका हुआ है।

प्रदेश सरकार ने राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कराकर सबका साथ सबका विकास का नारा साकार किया है। धर्म जाति का भेदभाव नहीं रखना चाहिए। शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा ने कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा के साथ कम्प्यूटर शिक्षा भी महत्व रखती है। इसके लिए विद्यालय में 14 कमरे और पांच लैब बनाई गई हैं। छात्रों के लिए अलग से कम्प्यूटर लैब भी बनाई गई है। छात्रों को विद्यालय में हाईटेक सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। इस विद्यालय का निर्माण चार करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से कराया गया है। अभी कक्षा छह में 26 और कक्षा नौ में पांच दाखिले आए हैं। इस मौके पर चैयरमेन गीता पंडित, प्रभारी प्रधानाचार्य संगीता रानी, सोनिया अग्रवाल, एचके शर्मा, नीरज भाटी, जैतून निशा, फखरुद्दीन कोटिया, मनवीर नागर, महेंद्र सिंह, नईम आदि उपस्थित रहे। भाजपा की सदस्यता भी दिलाई गई इस कार्यक्रम में अन्य राजनीतिक दलों से आए कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इसमें समाजवादी पार्टी से शाकिर, पवन, पीस पार्टी के नसीम अहमद, आजाद समाज पार्टी के शिलान खान आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। विधायक तेजपाल सिंह नागर ने सभी नवसदस्यों का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि यह जनविश्वास भाजपा के सेवा, सुशासन और विकास के संकल्प को प्रमाणित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।