Leopard Mother Takes Her Cub from Malakpur Dehari Farm शावक को साथ ले गई मादा गुलदार , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLeopard Mother Takes Her Cub from Malakpur Dehari Farm

शावक को साथ ले गई मादा गुलदार

Bijnor News - मलकपुर देहरी में एक मादा गुलदार ने अपने शावक को खेत से ले लिया। पहले शावक को किसान उदयभान सिंह के खेत में पाया गया था, जिसके बाद वन विभाग ने वहां कैमरा लगाया था। मादा गुलदार ने शावक को रात में अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 12 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
शावक को साथ ले गई मादा गुलदार

मलकपुर देहरी में मादा गुलदार एक दिन पूर्व खेत में मिले अपने शावक को साथ ले गई। शनिवार को ग्राम मलकपुर देहरी निवासी किसान उदयभान सिंह के खेत में गुलदार का एक शावक मिला था। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने खेत में कैमरा लगा दिया था। उन्होंने शावक को खेत में ही छोड़ दिया था। रविवार की रात्रि को मादा गुलदार शावक को अपने साथ ले गई। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा। वन विभाग नगीना रेंजर अंशुमान ने बताया कि मादा गुलदार शावक को अपने साथ ले गई है। मामले की मॉनिटरिंग वन विभाग द्वारा की गई।

मादा गुलदार द्वारा शावक को अपने साथ ले जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है ग्रामीणों ने मादा गुलदार और उसके शावक को पकड़वाने की भी मांग की है। साथी जिससे उसे पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।