सावन में रोप-वे के लोकार्पण की तैयारी
Varanasi News - वाराणसी में कैंट से रथयात्रा तक रोप-वे का संचालन सावन से शुरू होगा। इस परियोजना का पहला चरण इस जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित किया जाएगा। कैंट और रथयात्रा के बीच 90 प्रतिशत काम...

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता कैंट से रथयात्रा तक रोप-वे का संचालन सावन से शुरू होगा। नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लि. (एनएचएलएमएल) प्रबंधन इस जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण कराने की तैयारी कर रहा है। कैंट और रथयात्रा के बीच रोप-वे स्टेशन का काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। फिनिशिंग का काम कराया जा रहा है। बिजली विभाग ने भी कैंट से रथयात्रा के बीच केबल बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया है। पेयजल, सीवर और गैस पाइप लाइन शिफ्ट हो गई है। अगले दो सप्ताह में शासन को प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेजी जाएगी। पीएमओ की स्वीकृति के बाद आगे की कार्ययोजना पर काम होगा।
कैंट, काशी विद्यापीठ और रथयात्रा के बीच पहले चरण में रोप-वे का संचालन होना है। करीब 800 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में स्विटजरलैंड के विशेषज्ञों की निगरानी में काम हो रहा है। जमीन से अधिकतम 49 मीटर की ऊंचाई तक यात्री गोंडोला पर सवाल होकर काशी का नजारा लेंगे। रोप-वे प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक एक माह बाद शासन को रोप-वे की रिपोर्ट भेजी जाएगी। प्रोजेक्ट के दोनों चरण की बात करें तो 79 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। गोदौलिया पर जमीन अधिग्रहण लंबित गोदौलिया चौराहे पर प्रस्तावित रोप-वे स्टेशन के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य लंबित है। इसी कारण गोदौलिया पर निर्माण कार्य धीमा हो गया है। गिरजाघर चौराहे पर टर्निंग स्टेशन का काम चल रहा है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों, विशेषज्ञों की मानें तो जून के पहले सप्ताह से गोदौलिया स्टेशन का काम भी पूरी गति से शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।