ये भारत का अपमान...; मोदी जी आप कहां छिपे हैं? जवाब दीजिए- आप सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी के संबोधन के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर ट्विट करके पीएम मोदी से जवाब मांगा। सांसद ने कहा- यह भारत का अपमान है… मोदी जी आप कहां छिपे हैं? जवाब दीजिए।

कल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात आठ बजे देश के नाम संबोधन दिया। इसमें आतंकवाद की पनाहगाह बने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी देते हुए ऑपरेशन सिंदूर समेत कई मुद्दों पर बोला। इस संबोधन के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर ट्विट करके पीएम मोदी से जवाब मांगा। दरअसल सांसद ने अमेरिकी पीएम डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर के लिए की गई मध्यस्थता की बात फिर दोहराए जाने पर सवाल किए थे। इसे लेकर सांसद ने कहा- यह भारत का अपमान है। मोदी जी आप कहां छिपे हैं? जवाब दीजिए।
आप सांसद ने एक्स पर लिखा- मोदी जी आप कहाँ छिपे हैं? ट्रंप की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ये इंसान खुलेआम कह रहा है “इसने सीजफायर के लिए व्यापार बंद करने की धमकी दी” ये भारत का अपमान है 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है जवाब दीजिए। आपने किसके धंधे,व्यापार के लिए भारत माता के स्वाभिमान और सम्मान से समझौता किया? अंत में आप नेता ने पूछा, आप लीडर हैं की डीलर?
शेयर की गई वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप ये कहते हुए सुनाई-दिखाई देते हैं। शनिवार को मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की, मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम होगा - जिन देशों के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं। हमने बहुत मदद की और हमने व्यापार में भी मदद की। मैंने कहा चलो, हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं। इसे रोकते हैं। यदि आप इसे रोकेंगे तो हम व्यापार करेंगे। यदि आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कही गई इन बातों से देश भर के विपक्षी दलों में उबाल और सवाल हैं। दलों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा संभाला हुआ है। हालांकि देश के नाम दिए संबोधन में पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दो टूक कहा था- पाकिस्तान से अगर बात होगी तो आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर ही होगी।