ऑपरेश सिंदूर: भारत ने किया 200 KM अंदर तक हमला; सचदेवा ने गिनाए पाकिस्तानी अड्डों के नाम
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन झूठे दावों पर पलटवार करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखी। इसमें बताया कि भारत ने पाकिस्तानी सीमा के करीब 200 किलोमीटर अंदर तक नुकसान पहुंचाया है। सचदेवा ने इन ठिकानों के नाम भी गिनाए।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद किए गए बचावी हमले में भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकवादी ठिकानों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। इस बीच पाकिस्तान की तरफ से भारत को नुकसान पहुंचाने के कई झूठे दावे भी किए गए। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन झूठे दावों पर पलटवार करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखी। इसमें बताया कि भारत ने पाकिस्तानी सीमा के करीब 200 किलोमीटर अंदर तक नुकसान पहुंचाया है। सचदेवा ने इन ठिकानों के नाम भी गिनाए।
सचदेवा ने एक्स पोस्ट में लिखा- पाकिस्तान करता रहा झूठे दावे, लेकिन भारत की सेना ने दिया 200 किमी पाकिस्तान के अंदर तक करारा जवाब! न शोर, न चेतावनी, ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि अब भारत सीधा जवाब देता है। इसके बाद उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन ठिकानों के नाम और दूरी लिखी थी, जिन्हें भारतीय सेना ने हमलों में नष्ट कर दिया है।
शेयर की गई तस्वीर में पाकिस्तान के आठ ठिकानों के नाम दिए गए हैं। सियालकोट एविएशन बेस (साबां से 55 किमी), पसरूर की रडार साइट (गुरुदासपुर से 75 किमी), चकलाला (एलओसी से 100 किमी), मुरीद (एलओसी से 160 किमी), रफीकी (फजिल्का से 175 किमी), चुनियान (फिरोजपुर से 62 किमी), रहमियार खान (फजिल्का से 175 किमी) और सुक्कूर (जैसलमेर से 225 किमी) शामिल है।
आपको बताते चलें कि पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की बर्बरता से हत्या कर दी थी। इस बर्बरता के खिलाफ भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक और जोरदार हमला करके बुरी तरह नष्ट कर दिया था। इन हमलों में करीब 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा है। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से हमले किए गए, जिसका भारतीय सेना ने डटकर जवाब दिया।