किसानों से ठगी करने के 2 आरोपित धराये
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किसानों से ठगी करने के 2 आरोपित धराये किसानों से ठगी करने के 2 आरोपित धराये

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के कई गांवों के 14 किसानों से गेहूं, धान, मसूर आदि अनाज खरीद कर रुपये गबन कर दो आरोपित फरार हो गये थे। बदमाशों ने किसानों के 48 लाख 75 हजार रुपये बेइमानी की थी और घर में ताला लगाकर फरार हो गये थे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि किसानों के आवेदन पर कल्याण बिगहा थाना में मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के बाद गोगीपुर गांव निवासी सत्येन्द्र कुमार व रितिक कुमार को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी, राजू मिश्रा, सुमन मिश्रा आदि शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।