Police Seize Fake Cigarettes in Munger Family Clashes with Officers फॉलोअप : पुलिस से हाथापाई मामले में जब्त 02 कार्टून सिगरेट की नहीं हो सकी जांच, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice Seize Fake Cigarettes in Munger Family Clashes with Officers

फॉलोअप : पुलिस से हाथापाई मामले में जब्त 02 कार्टून सिगरेट की नहीं हो सकी जांच

मुंगेर के मुबारकचक में रविवार को नकली सिगरेट के कारोबार की सूचना पर पुलिस ने अनवारूल हक के घर की तलाशी ली। इस दौरान, अभियुक्त के परिजनों ने पुलिस के साथ हाथापाई की। पुलिस ने एक स्कार्पियो से 02...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 13 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
फॉलोअप : पुलिस से हाथापाई मामले में जब्त 02 कार्टून सिगरेट की नहीं हो सकी जांच

मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थानान्तर्गत मुबारकचक में रविवार की सुबह नकली सिगरेट के कारोबार की सूचना पर आर्म्स एक्ट मामले के फरार अभियुक्त अनवारूल हक के घर खोजबीन के दौरान अभियुक्त के परिजनों ने विरोध करते हुए पुलिस के साथ हाथापाई की थी। हाथापाई के दौरान एक पुलिस कर्मी का वर्दी भी फट गया था। इस दौरान अभियुक्त अनवारूल हक के घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो वाहन से पुलिस ने 02 कार्टून सिगरेट बरामद किया था। वाहन से बरामद 02 कार्टून सिगरेट नकली है या असली इसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राम कुमार सिंह बताते हैं कि पुलिस द्वारा वाहन से जब्त 02 कार्टून सिगरेट सोमवार को न्यायालय में उपस्थापन कराया गया है।

जीएसटी (सेन्ट्रल एक्साइज) टीम को सूचित किया गया है। अब जीएसटी की टीम जांच करेगी कि जब्त सिगरेट नकली है या असली। गौरतलब है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक में नकली सिगरेट बनाने का कारोबार चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्र के कुछ लोग नकली सिगरेट के कारोबार से जुड़े है। कुछ दिन पूर्व पूरबसराय थाना की पुलिस द्वारा दिलावरपुर में भी नकली सिगरेट के कारोबार का उद्भेदन करते हुए 04 बंडल नकली सिगरेट बरामद किया था। सेन्ट्रल एक्साइज टीम ने उसे नकली सिगरेट बताया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि सोमवार को टीकारामपुर में पेड़ में लटका शव बरामदगी मामले की जांच में व्यस्तता के कारण सिगरेट मामले की जांच नही कर पाए। मंगलवार को मुफस्सिल थाना द्वारा जब्त सिगरेट मामले की जांच कर पता लगाया जाएगा कि सिगरेट असली है या नकली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।