गांव में सफाई कर्मी नहीं होने से गंदगी का अंबार
Kushinagar News - कुशीनगर के पटेरा बुजुर्ग गांव में पिछले पांच महीने से सफाई कर्मी की तैनाती नहीं हुई है। इस वजह से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नालियों का जाम होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।...

कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के पटेरा बुजुर्ग गांव में सफाई कर्मी की तैनाती न होने से ग्राम सभा में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से आक्रोश बना हुआ है। महत्वाकांक्षी ब्लॉक विशुनपुरा के पटेरा बुजुर्ग गांव में पांच महीने से कोई सफाई कर्मी तैनात नहीं है, जिससे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में पांच हजार से अधिक की आबादी रहती है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में पिछले पांच महीने से सफाई कर्मी की तैनात नहीं है, जिस वजह से गांव में बनी नालियें व सड़कों पर सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
नाली जाम होने से गंदा पानी सड़क पर ही बहता रहता है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी की तैनाती को लेकर कई विभागीय अधिकारियों से किया गया है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जबकि ग्रामीणों ने बताया की नालियां जाम हो जाने से ग्राम पंचायत में चारों तरफ दुर्गंध फैला है। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी शाह आलम ने बताया कि इसकी सूचना डीपीआरओ कार्यालय में भेजी जा चुकी है, जल्द ही तैनाती किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।