jammu and kashmir shopian encounter army action on terrorists जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना का बड़ा ऐक्शन, एनकाउंटर मे लश्कर के तीन आतंकी ढेर, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़jammu and kashmir shopian encounter army action on terrorists

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना का बड़ा ऐक्शन, एनकाउंटर मे लश्कर के तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने बड़े ऑपरेशन में लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है। सेना अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। इलाके में कम से कम तीन आतंकियों के होने का इनपुट मिला था।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना का बड़ा ऐक्शन, एनकाउंटर मे लश्कर के तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सेना ने आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया। बताया गया है कि आतंकियों की तरफ से फायरिंग किए जाने के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि इन आतंकियों का पहलगाम हमले से कनेक्शन है या नहीं।

अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के शुकरू केलर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

लश्कर के आतंकी ढेर

स्थानीय रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुठभेड़ कुलगाम जिले से शुरू हुई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। स्थानीय रिपोर्ट है कि सेना के जवाबी हमले में लश्कर के कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। सेना की तरफ से बताया गया है कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें:पाक सैनिक अब भी अस्पतालों में, दुख बांटने पहुंचे आसिम मुनीर और CM मरियम नवाज

गौरतलब है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमलों के बाद से सुरक्षाबल दक्षिण कश्मीर और किश्तवाड़ के जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं। पहलगाम अटैक में 26 नागरिक मारे गए थे।

आज का ऑपरेशन सुबह-सुबह शुरू किया गया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि शोपियां के जंगलों में छिपे संदिग्ध आतंकवादी पहलगाम हत्याकांड में शामिल थे या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।