Srinagar Police Crackdown on 9 Individuals for Substance Abuse and Public Disorder नौ हुड़दंगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsSrinagar Police Crackdown on 9 Individuals for Substance Abuse and Public Disorder

नौ हुड़दंगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी जयपाल नेगी के अनुसार, एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 13 May 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
नौ हुड़दंगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग करने वाले नौ लोगों पर कार्यवाही की है। कोतवाली प्रभारी श्रीनगर जयपाल नेगी ने बताया कि एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर श्रीनगर क्षेत्र में मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वाले 09 लोगों को गिरफ्तार कर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई है। बताया कि पुलिस द्वारा हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक भुवन पुजारी, उपनिरीक्षक रमेश सिंह जयाड़ा, उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट, मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी हरदयाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।