नौ हुड़दंगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी जयपाल नेगी के अनुसार, एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस...

श्रीनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग करने वाले नौ लोगों पर कार्यवाही की है। कोतवाली प्रभारी श्रीनगर जयपाल नेगी ने बताया कि एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर श्रीनगर क्षेत्र में मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वाले 09 लोगों को गिरफ्तार कर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई है। बताया कि पुलिस द्वारा हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक भुवन पुजारी, उपनिरीक्षक रमेश सिंह जयाड़ा, उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट, मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी हरदयाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।