ranveer allahabadia shows osama bin laden photo and proof of Pakistani army terrorist connection in piers morgan podcast आतंकियों से मिली है पाकिस्तानी आर्मी, रणवीर इलाहाबादिया ने पियर्स मॉर्गन के पॉडकास्ट पर दिए सबूत, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीranveer allahabadia shows osama bin laden photo and proof of Pakistani army terrorist connection in piers morgan podcast

आतंकियों से मिली है पाकिस्तानी आर्मी, रणवीर इलाहाबादिया ने पियर्स मॉर्गन के पॉडकास्ट पर दिए सबूत

रणवीर इलाहाबादिया ने पाकिस्तान के आतंकी कनेक्शन के सबूत दिखाए। उन्होंने सवाल किया कि ओसामा पाकिस्तानी मिलिट्री बेस से 800 मीटर दूर क्यों मिला था साथ ही एक रीसेंट तस्वीर भी दिखाई।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
आतंकियों से मिली है पाकिस्तानी आर्मी, रणवीर इलाहाबादिया ने पियर्स मॉर्गन के पॉडकास्ट पर दिए सबूत

रणवीर इलाहाबादिया ने पियर्स मॉर्गन के शो पर फैक्ट्स के साथ पाकिस्तान को एक्सपोज किया। उन्होंने दो तस्वीरें दिखाईं और बताया कि कैसे पाकिस्तान की आर्मी आतंकियों से मिली हुई है और वो देश आतंकवाद का गढ़ बन गया है। पॉडकास्ट में बरखा दत्त, पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना खार और पाकिस्तान एक्सप्रेस के घियास शेख मौजूद थे।

पाक मिलिट्री बेस के पास क्यों मिला था ओसामा

पियर्स मॉर्गन ब्रिटिश जर्नलिस्ट हैं। उनके पॉडकास्ट की क्लिप वायरल है। इसमें रणवीर बोलते हैं, 'मैं यहां सबूत, आंकड़े और फिगर्स दिखाना चाहता हूं। डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि उन्होंने सीजफायर करवाई और पाकिस्तान ने घोषणा होने के बाद ही इसे तोड़ दिया। दुनिया के सामने इस आदमी (ओसामा बिन लादेन की फोटो दिखाते हुए) के बारे में सवाल पूछना चाहता हूं। यह पाकिस्तान के एक मिलिट्री बेस से 800 मीटर की दूरी पर मिला था। दुनिया सिर्फ इसे जानती है लेकिन भारत के पास इसके जैसे कई लोगों की लिस्ट है।'

लश्कर के चीफ का पाक मिलिट्री से कनेक्शन

इसके बाद रणवीर लश्कर-ए-तैयब्बा के सीनियर कमांडर हाफिज अब्दुल राउफ की फोटो दिखाते हैं, जिसे यूएस ने भी ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है। इस फोटो में हाफिज अब्दुल राउफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद मारे गए आतंकियों के जनाजे में दिख रहा है। उसके पीछे पाकिस्तानी मिलिट्री के लोग भी हैं।

भारत ने दिया सिर्फ जवाब

रणवीर बोलते हैं कि भारत ने जो कदम उठाया वो आतंक के खिलाफ जवाब था। इसमें सिर्फ आतंकियों को टारगेट किया था साथ ही भारत कभी पहल नहीं करता है। रणवीर बोले, 'हम वैक्सीन एक्सपोर्ट करते हैं, फिलॉसफी एक्सपोर्ट करते हैं, हम पूरी दुनिया को लीडर्स और इंजीनियर्स देते हैं। इसलिए हमारी अर्थ व्यवस्था पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से 11गुना ज्यादा है। लेकिन पाकिस्तान का नैरेटिव है कि इन लोगों को देखो, दुनियाभर में सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। पियर्स मेरा सवाल आपसे है, आपने अब फिगर्स और फैक्ट्स देख लिए हैं। आप इस सिचुएशन पर क्या कहना चाहेंगे?'

रणवीर ने क्यों डिलीट किया पोस्ट?

पियर्स मॉर्गन रणवीर से पूछते हैं कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन सिंदूर पर शांति की बात पोस्ट की फिर ट्रोल होने के बाद डिलीट क्यों कर दी? इस पर रणवीर ने जवाब दिया, 'मैंने डिलीट किया क्योंकि सीजफायर को तोड़ा गया और पाकिस्तान ने एक वजह और दे दी थी। रणवीर ने कहा कि भारत सिर्फ जवाब देता है। इंडिया वैक्सीन और इंजीनियर्स एक्सपोर्ट कर रहा है और पाकिस्तान आतंकवादी। पाकिस्तान आतंक का गढ़ बन गया है। उन्होंने ओसामा की तस्वीर दिखाकर कहा कि यह भारत का नैरेटिव नहीं है, यह सच है जो पूरी दुनिया को जानना चाहिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।