Alia Bhatt Tribute To Indian Soldiers Says Behind Every Uniform Is Mother Who Has Not Slept भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आलिया भट्ट का इमोशनल पोस्ट, कहा- हर यूनिफॉर्म के पीछे एक मां हैं, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAlia Bhatt Tribute To Indian Soldiers Says Behind Every Uniform Is Mother Who Has Not Slept

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आलिया भट्ट का इमोशनल पोस्ट, कहा- हर यूनिफॉर्म के पीछे एक मां हैं

भारत और पाकिस्तान के बीच जो तनाव चल रहा था उस पर कई सेलेब्स ने पहले रिएक्ट नहीं किया था जिस वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। उनके फैंस तक उनसे गुस्सा हो रहे थे। इस लिस्ट में आलिया भट्ट भी थीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आलिया भट्ट का इमोशनल पोस्ट, कहा- हर यूनिफॉर्म के पीछे एक मां हैं

आलिया भट्ट ने अब भारत के सैनिकों के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है। आलिया का यह पोस्ट ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है। आलिया ने बताया कि कैसे कुछ रातें काफी अलग रही हैं उनके और पूरे देश के लिए। इसके अलावा आलिया ने देश के सैनिक और उनके परिवार और मां के लिए भी स्पेशल मैसेज लिखा है।

कैसी रहीं कुछ रातें

आलिया ने लिखा, 'पिछली कुछ रातें काफी अलग रही हैं। जब कोई देश अपनी सांसें रोक लेता है तो हवा में एक तरह की शांति होती है और पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया है। वो शांत एंग्जाइटी। हर न्यूज नोटिफिकेशन और बातचीत के दौरान तनाव की धड़कन बढ़ जाती है।'

आलिया ने लिखा, 'बार-बार यह सोचकर दुख होता है कि कहीं न कहीं पहाड़ों में, हमारे सैनिक जाग रहे हैं, अलर्ट हैं और खतरे में हैं। हम लोग जहां अपने घर में हैं, वहीं कुछ पुरुष और महिलाएं अंधेरे में खड़े हैं, जिनकी वजह से हम आराम से सो रहे हैं। यह रिएलिटी है, यह आप पर कुछ असर डालती है क्योंकि आपको एहसास होता है कि यह सिर्फ बहादुरी नहीं है। यह बलिदान है और हर यूनिफॉर्म के पीछे एक मां हैं और वह भी नहीं सो रही हैं। एक मां जो जानती हैं कि उनका बच्चा लोरी नहीं सुन रहा है बल्कि एक अनिश्चितता की रात का सामना कर रहा है।'

सैनिकों की मां के लिए बोलीं

आलिया ने आगे लिखा, ‘रविवार को हमने मदर्स डे सेलिब्रेट किया। एक तरफ जहां हम फूल दे रहे थे और एक-दूसरे को गले लगा रहे थे, लेकिन मैं उन मां के बारे में भी सोच रही थी जिन्होंने उन रियल हीरो की परवरिश की है जो हमारे लिए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं।’

आलिया ने यह भी लिखा, 'हम उन लोगों के लिए शोक व्यक्त कर रहे हैं जो मारे गए हैं, वे सैनिक जो कभी घर नहीं लौटेंगे, जिनके नाम अब इस देश की आत्मा में अंकित हो गए हैं। उनके परिवारों को शक्ति मिले।'

ये भी पढ़ें:सोनी ने भारत-पाक तनाव पर किया ऐसा पोस्ट, आलिया की नागरिकता पर उठे सवाल

आखिर में आलिया ने लिखा, 'तो आज की रात और आगे की कई रात, हम तनाव कम और शांति से पैदा होने वाली शांति को अधिक बढ़ाने की आशा करते हैं। हर उस माता-पिता को प्यार भेजिए जो प्रार्थना कर रहे हैं और आंसू रोके हुए हैं क्योंकि आपकी ताकत इस देश को उससे कहीं ज्यादा आगे ले जाती है जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते। हम एक साथ खड़े हैं। हमारे रक्षकों के लिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।