Amitabh Bachchan Praises Indian Armed Forces After PM Modi Speech Says Jai Hind Ki Sena But User Troll Says You Are Late पीएम मोदी की स्पीच के बाद अमिताभ बच्चन ने की इंडियन आर्मी की तारीफ, लोग बोले- आप लेट हो गए, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Praises Indian Armed Forces After PM Modi Speech Says Jai Hind Ki Sena But User Troll Says You Are Late

पीएम मोदी की स्पीच के बाद अमिताभ बच्चन ने की इंडियन आर्मी की तारीफ, लोग बोले- आप लेट हो गए

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर भारत की आर्मी की तारीफ करते हुए एक कविता शेयर की है। उन्होंने यह कविता, पीएम मोदी की स्पीच के बाद शेयर की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 07:59 AM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी की स्पीच के बाद अमिताभ बच्चन ने की इंडियन आर्मी की तारीफ, लोग बोले- आप लेट हो गए

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सैनिकों के लिए एक पोस्ट किया है जिसमें उनके डेडिकेशन को एक कविता के जरिए बताया है। बिग बी के इस पोस्ट पर फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं।

क्या लिखा बिग बी ने

बिग बी ने जो कविता शेयर की है उसमें लिखा है, 'ओ हमारे वज्र-दुर्दम देश को विक्षुब्ध-क्रोधातुर जवानों। किटकिटाकर आज अपने व्रज के-से दांत भींचो, खड़े हो, आगे बढ़ो, ऊपर चढ़ो, बे-कंठ खोले। बोलना हो तो तुम्हारे हाथ की 2 चोटें बोलें।'

लोगों के रिएक्शन

इस कविता को शेयर कर अमिताभ ने लिखा, जय हिन्द। हालांकि बिग बी के इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं कि पहले उन्होंने कोई पोस्ट नहीं किए और अब कर रहे हैं। कोई बोल रहा है कि आपने काफी देरी से देश को लेकर सपोर्ट किया है। वहीं एक ने लिखा कि आप बहुत लेट हो गए हैं। वहीं एक ने लिखा कि समय बीतने के बाद सब्दों का कोई मोल नहीं होता।

बिग बी का यह पोस्ट, पीएम नरेंद्र मोदी के देश को संबोधित करने के बाद आया है।

ये भी पढ़ें:जावेद अख्तर ने इसलिए 10 सालों तक नहीं की अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म

प्रोफेशनल लाइफ

बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे जिसमें रजनीकांत भी लीड रोल में थे। हालांकि फिल्म ज्यादा चली नहीं। अब वह सेक्शन 84 में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ अभिषेक बनर्जी लीड रोल में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।