the girl student whose kidnapping accused lost his life was found with her lover in maharashtra pleaded for protection जिस छात्रा के अपहरण के आरोपी की चली गई जान, वो प्रेमी संग महाराष्ट्र में मिली; लगाई सुरक्षा की गुहार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsthe girl student whose kidnapping accused lost his life was found with her lover in maharashtra pleaded for protection

जिस छात्रा के अपहरण के आरोपी की चली गई जान, वो प्रेमी संग महाराष्ट्र में मिली; लगाई सुरक्षा की गुहार

बीए में पढ़ने वाली ये छात्रा 2 मई को परीक्षा देने गई थी, जिसके बाद वह नहीं मिली। छात्रा के लापता होने पर चार मई को परिजनों ने गांव के ही अर्जुन लोधी के खिलाफ छात्रा के अपहरण का केस दर्ज कराया था। 7 मई को अर्जुन लोधी की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली थी।

Ajay Singh हिटी, बुलंदशहरTue, 13 May 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
जिस छात्रा के अपहरण के आरोपी की चली गई जान, वो प्रेमी संग महाराष्ट्र में मिली;  लगाई सुरक्षा की गुहार

यूपी के बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव खाजपुर में लापता छात्रा और आरोपी युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने छात्रा को महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है। छात्रा ने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने का दावा किया है। औरंगाबाद थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि बयान के बाद लड़की अपने प्रेमी के साथ चली गई। इधर, पुलिस ने अर्जुन की हत्या के आरोप में छात्रा के पिता को जेल भेज दिया है।

बीए में पढ़ने वाली ये छात्रा दो मई को परीक्षा देने गई थी, जिसके बाद वह नहीं मिली। छात्रा के लापता होने पर चार मई को परिजनों ने गांव के ही अर्जुन लोधी के खिलाफ छात्रा के अपहरण का केस दर्ज कराया था। सात मई को अर्जुन लोधी की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली थी। अर्जुन के परिजनों ने हंगामा कर हत्या का आरोप लगाते हुए लड़की के पिता समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस दौरान पुलिस पर अर्जुन और उसके परिजनों को प्रताड़ित करने के भी आरोप लगे थे।

ये भी पढ़ें:अब बलिया में मेरठ जैसा कांड: पति के हाथ-पैर और गर्दन काट फेंके टुकड़े

प्रेमी युगल ने एसएसपी से सुरक्षा मांगी

अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज करने वाली छात्रा ने एसएसपी को पत्र भेजकर खुद और प्रेमी की सुरक्षा की मांग की है। छात्रा ने बताया कि उसने गांव जनोरा निवासी मोहित से हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार प्रेम विवाह किया है। जिसे उसके परिजन स्वीकार नहीं करेंगे।

छात्रा महाराष्ट्र से बरामद, प्रेमी से कोर्ट मैरिज की

रविवार देर शाम औरंगाबाद थाना पुलिस ने लापता छात्रा को महाराष्ट्र से बरामद कर लिया। छात्रा ने गांव जनौरा निवासी अपने प्रेमी मोहित से कोर्ट मैरिज करने का दावा करते हुए पुलिस को दस्तावेज दिखाए। पुलिस ने छात्रा को रात में वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। सोमवार को छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जिसमें उसने खुद को बालिग बताते हुए मोहित के साथ ही रहने की बात कही।