BJP Launches Nationwide Campaign Operation Sindoor Post Military Success Against Pakistan भाजपा देशभर में ले जाएगी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP Launches Nationwide Campaign Operation Sindoor Post Military Success Against Pakistan

भाजपा देशभर में ले जाएगी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता

हेडिंग विकल्प : भाजपा देशभर को बताएगी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता - गैर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा देशभर में ले जाएगी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष में देश की सफलता को भाजपा देशभर में ले जाने में जुट गई है। पार्टी गैर राजनीतिक व राजनीतिक दोनों तरह से इस अभियान को चलाएगी। इसके लिए सभी राज्यों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। भाजपा के बैनर से हटकर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा भी इसी का हिस्सा है। दस दिन के इस अभियान के बाद राजग के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 25 मई को दिल्ली में बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को देश के नाम संबोधन से मिले मंत्र को अब भाजपा देश भर में ले जाएगी।

संघर्ष विराम को लेकर पार्टी और जनता के बीच बने माहौल को भी पार्टी अपने इस अभियान में शामिल करेगी। देशभर में विभिन्न संगठनों द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा भले ही भाजपा के बैनर व झंडे के तहत न हो, लेकिन इसे उसका पूरा समर्थन हासिल है। दरअसल भाजपा इसे गैर राजनीतिक रूप देकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहती है। सूत्रों के अनुसार, तिरंगा यात्रा का पूरा तानाबाना पार्टी के तीन महासचिवों की देखरेख में तैयार हो रहा है। 13 मई से 23 मई तक अलग-अलग स्थानों पर निकाली जाने वाली इस यात्रा में भाजपा के नेता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। उसकी राज्य सरकारें व तमाम केंद्रीय मंत्री भी अपने हिसाब से भागीदारी करेंगे। इसके अलावा पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र किया जाएगा, लेकिन राजनीतिक बयानबाजी नहीं होगी। भाजपा नेतृत्व इस पूरे अभियान में राजग को भी शामिल कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, पूरे अभियान व घटनाक्रम को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजग के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में पूरी जानकारी देंगे। 25 मई को होने वाली इस बैठक में भाजपा के प्रमुख सहयोगी दल जदयू के अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेलुगुदेशम पार्टी के नेता व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, जनसेना के नेता उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, शिवसेना नेता महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राकांपा नेता व उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।