UP Police Arrest 25 Accused in Social Media Fake News Crackdown देश विरोधी पोस्ट पर 40 सोशल मीडिया अकाउंट बंद, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Police Arrest 25 Accused in Social Media Fake News Crackdown

देश विरोधी पोस्ट पर 40 सोशल मीडिया अकाउंट बंद

Lucknow News - यूपी पुलिस ने साइबर क्राइम सेल के तहत देश विरोधी और फर्जी खबरें फैलाने वाले 40 सोशल मीडिया अकाउंट बंद किए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर अब तक 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लोगों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
देश विरोधी पोस्ट पर 40 सोशल मीडिया अकाउंट बंद

यूपी पुलिस ने कार्रवाई की, ऐसे 25 आरोपी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं साइबर क्राइम सेल रख रहा है नजर लखनऊ, प्रमुख संवाददाता देश विरोधी और फर्जी खबरें पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया के 40 अकाउंट को बंद करा दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में अब तक 25 आरोपी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। यूपी पुलिस के मुताबिक बंद किए गए सोशल मीडिया के लव_यूजिन्दगी_002 (इंस्टाग्राम), रोजन अली(इंस्टाग्राम), साजिद अली(फेसबुक), अंकित कुमार(इंस्टाग्राम), परविन्दा(फेसबुक),बदायूं के सांसद आदित्य के नाम से फेकआईडी (फेसबुक), सादिक999डी(इंस्टाग्राम),कृष यादव(इंस्टाग्राम),श्रन चौधरी, प्रज्ञा शिवा वर्मा, सोनमसिंह94068, राइटरअभी_47, यूपी_83_एपीएस, रिंकी सिंह, आमिरखान2693 (यूटयूब), गुड्डू बेग(फेसबुक), जमातअली(फेसबुक), सरताजमलिक(फेसबुक), मोहम्मद रियाज(फेसबुक), विकीखान(फेसबुक), कुरैशीशाब(इंस्टाग्राम), सद्दाम हुसैन(फेसबुक), अलीअहमदद्रेशी(फेसबुक), शानूखान(फेसबुक),जीशानकुरैशी(फेसबुक),छोटाइमरानखान(फेसबुक), सज्जादमो.(फेसबुक), पुष्पेन्द्रचौधरी(फेसबुक), अफसारअली(फेसबुक), रिहानालविशब(इंस्टाग्रम), शादाबखानएफबी, कामिलखान, मोइड खान, अकीलखान,अली.बाबा_295(इंस्टाग्राम),अनीशखान, मोहम्मदजैद(इंस्टाग्राम),रहीशअहमद(इंस्टाग्राम), साजिदखान(फेसबुक) और हबीबुलला अंसारी(फेसबुक) अकाउंट शामिल हैं।

कोई भ्रामक पोस्ट न करें-डीजीपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोई भी व्यक्ति तथ्यों का सत्यापन किए बिना सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट न करे जिससे अफवाह फैले, लोगों में डर व्याप्त हो और सेना की प्रतिष्ठा पर विपरीत प्रभाव पड़े। किसी भी सूचना, घटना और वीडियो का सत्यापन उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक एक्स अकाउंट @UPPViralCheck से किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।