Prime Minister Housing Scheme First Installment Distributed in Itadhi 110 Beneficiaries Received Funds आवास योजना के लाभुकों के लिए प्रथम किस्त जारी, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPrime Minister Housing Scheme First Installment Distributed in Itadhi 110 Beneficiaries Received Funds

आवास योजना के लाभुकों के लिए प्रथम किस्त जारी

फोटो संख्या-15, कैप्सन- इटाढ़ी वार्ड नंबर चार में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच करते ईओ विजय प्रताप सिंह।फोटो संख्या-15, कैप्सन- इटाढ़ी वार्ड नंबर चार में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच करते ईओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 13 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
आवास योजना के लाभुकों के लिए प्रथम किस्त जारी

फोटो संख्या-15, कैप्सन- इटाढ़ी वार्ड नंबर चार में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच करते ईओ विजय प्रताप सिंह। इटाढ़ी, एक संवाददाता। नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि कर दी गई है। इसके तहत सभी लाभुकों के खाते में एक लाख रुपया स्थानांतरित कर दिया गया। पहली किस्त पाने वाले लाभुक को निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए प्रशासन द्वारा दबाव बनाना शुरू कर दिया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना का आवंटन मिलने से वैसे गरीबों के चेहरे खिल गए। जिनका जीवन लंबे समय से झोपड़ी में गुजर रहा था।

कार्यपालक पदाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आवास योजना के लिए 500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 116 आवास बनाने को स्वीकृति दी गई है। 110 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गई है। तकनीकी कारणों से 6 लाभुको को राशि नहीं भेजी जा सकी है। अगर कोई लाभुक 15 दिनों में कार्य शुरू नहीं करता है तो उसे नोटिस के माध्यम से चेतावनी दी जायेगी। तीन बार नोटिस के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।