ग्रामीणों को दी खाद्य प्रसंस्करण की जानकारी
Aligarh News - फोटो आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। आत्मनिर्भर भारत अभियान

फोटो आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ने ग्राम नयाबास में मंगलवार को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का विषय सरकारी योजना आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव रहा। मुख्य वक्ता कल्पेश शर्मा, जिला संसाधन सलाहकार, औद्योनिकी विभाग, हाथरस ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत ग्रामीणों को खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि ग्रामीण महिलाएं बेकरी, पापड़, अचार, दूध से जुड़े उत्पाद, तेल मिल, बागवानी और मसाले जैसे कुटीर उद्योग आसानी से शुरू कर सकती हैं। सरकार द्वारा दिए जाने वाले ऋण, अनुदान और अन्य सहायता के बारे में भी जानकारी साझा की।
उनके सहयोगी अंकित ने योजनाओं से संबंधित पत्रक ग्रामीणों में वितरित किए और योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। इस अवसर पर एनएसएस की मुख्य समन्वयक डॉ. पूनम रानी ने अतिथि का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। संचालन एनएसएस प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी मनीषा उपाध्याय व विष्णु चौधरी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. संतोष गौतम, वीर प्रताप सिंह, मयंक जैन, मुकेश ठेनुआ, विष्णु कौशिक, स्वयं सेवकों में पीयूष पंडित, यश, अविनाश, लव कुश, सोमी, सुभा रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।