कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग, हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन पर रोकी गई
मंगलवार दोपहर कोयले लदी मालगाड़ी में हल्की आग लग गई। इसे हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन पर डेढ़ घण्टे तक रोका गया। चालक ने धुआं देख कर गाड़ी रोकी और दमकल को सूचना दी। गर्मी में ऐसे मामले आम हैं, लेकिन सुरक्षा के...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 14 May 2025 04:42 AM

सरिया। मंगलवार दोपहर कोयले लदी मालगाडी में हल्की आग लगने के बाद उसे करीब डेढ़ घण्टे तक हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन पर रोक कर रखा गया। फिर दमकल को सूचना दी गई। उसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस सम्बंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर विश्वनाथ कुमार ने बताया कि मालगाड़ी में धुआं निकलने के बाद चालक ने गाड़ी को इस स्टेशन पर रोक दिया था। कहा कि गर्मी के दिनों में कोयला लदी गाड़ियों में ये शिकायतें आम है। फिर भी सुरक्षा कारणों से इसकी जांच की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।