Twin Brothers Achieve Remarkable Exam Success in Haldwani जुड़वा भाइयों का एक जैसा हुनर, एक जैसे नंबर, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTwin Brothers Achieve Remarkable Exam Success in Haldwani

जुड़वा भाइयों का एक जैसा हुनर, एक जैसे नंबर

हल्द्वानी में जुड़वा भाइयों ने सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में समान अंक प्राप्त किए हैं। कर्नाटक परिवार के मनीष और मयंक ने 97.4% अंक प्राप्त किए, जबकि रावत परिवार के वैभव और विवेक ने क्रमशः 98.4% और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 14 May 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
जुड़वा भाइयों का एक जैसा हुनर, एक जैसे नंबर

हल्द्वानी। जुड़वा होना अपने आप में एक अनोखा अनुभव होता है, लेकिन जब जुड़वा भाई न केवल एक जैसे दिखें बल्कि एक जैसी मेहनत और लगन से परीक्षा में एक समान नंबर भी हासिल करें, तो यह वास्तव में खास बन जाता है। हल्द्वानी में जुड़वा भाइयों की की दो जोड़ियों ने ऐसा ही कर दिखाया है। हल्द्वानी के रहने वाले कर्नाटक परिवार के जुड़वा बेटों ने सीबीएसई की इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में एक समान अंक हासिल किए हैं। वहीं रावत परिवार के जुड़वा बेटों के अंक भी लगभग समान हैं। जुड़वा भाइयों की यह उपलब्धि पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है।

हल्द्वानी के डहरिया में रहने वाले भुवनचंद्र कर्नाटक और हेमा कर्नाटक के जुड़वा बेटों मनीष कर्नाटक और मयंक कर्नाटक ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97.4 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। आर्यमन विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट के छात्र मनीष और मयंक की इस खास उपलब्धि की स्कूल के साथ ही पूरे शहर में चर्चा हो रही है। बेटों की इस शानदार सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं कालिका कॉलोनी निवासी गिरीश चंद्र रावत और तारा रावत के जुड़वा बेटों वैभव रावत और विवेक रावत ने इंटरमीडिएट में शानदार प्रदर्शन किया है। इंस्पिरेशन स्कूल के छात्र वैभव रावत ने 98.4 फीसदी अंक हासिल किए, वहीं उनके भाई विवेक रावत ने 96.8 फीसदी अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दोनों भाइयों की इस उपलब्धि से परिवार और विद्यालय में खुशी का माहौल है। करियर के लिए भी एक जैसी चाहत ‘हिन्दुस्तान से बातचीत में वैभव और विवेक रावत ने अपनी सफलता का श्रेय आपसी मेहनत और सेल्फ स्टडी को दिया। बताया कि वे पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते थे, जिससे उन्हें बेहतर करने की प्रेरणा मिली। दोनों भाइयों ने बिना किसी कोचिंग के बोर्ड परीक्षा की तैयारी की थी। अब दोनों इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। बता दें कि दोनों भाइयों ने हाईस्कूल में भी 95 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। वहीं ह्यूमैनिटीज के छात्र मनीष कर्नाटक ने कहा कि वह जीआईएस डेवलपर बनना चाहते हैं और वर्तमान में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, उनके भाई मयंक कर्नाटक का सपना प्रतिष्ठित इंजीनियर बनने का है। फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।