Dehradun Employees Union Thanks Government for LTC Air Travel Benefits एलटीसी में हवाई सुविधा मिलने पर जताया आभार, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Employees Union Thanks Government for LTC Air Travel Benefits

एलटीसी में हवाई सुविधा मिलने पर जताया आभार

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शेष मांगों के निस्तारण को बनाया दबाव एलटीसी में हवाई सुविधा मिलने पर जताया आभार एलटीसी में हवाई सुविधा मिलने पर जताया आभार

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 14 May 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
एलटीसी में हवाई सुविधा मिलने पर जताया आभार

देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने एलटीसी में 5400 ग्रेड पे वाले कर्मचारियों को हवाई सुविधा का लाभ देने पर शासन का आभार जताया। परिषद ने जल्द पुरानी एसीपी के साथ ही यात्रा, वाहन भत्ते की दरों में संशोधन की भी मांग की। परिषद अध्यक्ष अरुण पांडेय ने कहा कि लंबे समय से परिषद एलटीसी में हवाई सुविधा का लाभ देने की मांग कर रही थी। इसे लेकर कई बार कार्मिक, वित्त के अफसरों के साथ हुई बैठक में एलटीसी की शर्तों में संशोधन की मांग की थी। इस मांग को शासन ने मांगते हुए बुधवार को विधिवत आदेश भी जारी कर दिया है।

अब नई व्यवस्था के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम पांच दिन के आवश्यक अवकाश और 5400 रुपए ग्रेड वेतन पाने वाले कर्मचारियों को हवाई सुविधा दी गई है। महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि अब कर्मचारियों को को उम्मीद है कि जल्द शेष मांगों का भी शासन स्तर से निस्तारण कर दिया जाएगा। पुरानी एसीपी का लाभ सुनिश्चित कराया जाए। सातवें वेतनमान में 10, 16, 26 वर्ष पर मिलने वाली एसीपी की सुविधा को बदल कर 10, 20, 30 वर्ष में कर दिया था। इससे कर्मचारियों को वित्तीय नुकसान हो रहा था। जल्द पुरानी व्यवस्था लागू की जाए। इसके साथ ही यात्रा और वाहन भत्ते को संशोधित कर लाभ दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।