BJP Celebrates Success of Operation Sindoor with Tricolor Rally in Kundarki ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBJP Celebrates Success of Operation Sindoor with Tricolor Rally in Kundarki

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा

Moradabad News - भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कुंदरकी विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली। विधायक ठाकुर रामवीर सिंह के नेतृत्व में यात्रा ग्राम नानपुर से शुरू होकर कई स्थानों से होती हुई भीकनपुर कुलबाड़ा में समाप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 14 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने बुधवार को कुंदरकी विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली। कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह समेत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तिरंगा यात्रा में शामिल रहे। विधायक ठाकुर रामवीर सिंह के नेतृत्व में यात्रा ग्राम नानपुर से प्रारंभ होकर ग्राम हुसैनपुर छीरावली, बिस्कुट फैक्ट्री, डोमघर, कमालपुर फतेहाबाद होते हुए ग्राम भीकनपुर कुलबाड़ा में समाप्त हुई। यात्रा में देशभक्ति के गीत चलते रहे, साथ ही हाथों में तिरंगा थामे कार्यकर्ता नजर आए। यात्रा के बाद विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

सेना ने आतंकी और उनके आकाओं को समझा दिया कि बहनों के सिंदूर छिनने का क्या अंजाम होता है। सेना ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। पाकिस्तान की सेना को हमारे जवानों ने धूल चटा दी। अब पाकिस्तान को समझ आ गया है कि भारत की ओर उठी उसकी हर नजर उसके विनाश का कारण बन सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को संदेश दे दिया गया है कि अब आतंक और पीओके पर बात होगी। यात्रा में जिला प्रभारी राजेश यादव, मंडल अध्यक्ष बबलू जाटव, ग्राम प्रधान दयाराम, अब्बास, बृजेश लोधी, रोहित सिंह, जय सिंह, ज्ञानस्वरूप भटनागर, अरकान, वीरू, अशरफ पाशा, नसीम पाशा, बृजलाल, दीपू सागर,डॉ जाहिद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।