अंचल कार्यालय से आवंटित भूमि पर दबंगई के खिलाफ 16 से धरना
बरही विधानसभा प्रभारी सूरज दास ने एसडीओ को आवेदन देकर 16 मई से धरना देने का अल्टिमेटम दिया है। मलकोको गांव की असहाय महिला सुदामा देवी को आवास निर्माण के लिए जमीन दी गई है, लेकिन गांव के एक व्यक्ति...

बरही प्रतिनिधि। एमआईएमआईएम के बरही विधानसभा प्रभारी सूरज दास ने एसडीओ को आवेदन देकर 16 मई से धरना देने का अल्टिमेटम दिया है। सूरज दास ने कहा कि मलकोको गांव की सुदामा देवी पति स्व जागेश्वर रविदास असहाय महिला है। मलकोको के सरकारी स्कूल में रहती है। अंचल कार्यालय ने अबुआ आवास निर्माण के लिए उसे दो डिसमिल जमीन दी है। उस जमीन पर वह जब भी आवास बनाने जाती है गांव के एक व्यक्ति उसे काम करने से रोक देता हैं और डराता धमकाता है। प्रशासन से बार बार सहायता की अपील करने पर भी कोई मदद नहीं मिलती है।
सूरज दास ने कहा है कि सुदामा देवी के साथ वह 16 मई से अंचल कार्यालय के समक्ष जमीन पर कब्जा दिलाने और अबुआ आवास निर्माण कराने को लेकर धरना देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।