Land Dispute Leads to Assault and Death Threats Four Charged जमीनी विवाद में मारपीट, महिला सहित चार पर केस, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsLand Dispute Leads to Assault and Death Threats Four Charged

जमीनी विवाद में मारपीट, महिला सहित चार पर केस

Kannauj News - तालग्राम में जमीन विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 11 मई को जबरन जमीन की मेड़ काटने के बाद युवक ने पुलिस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 15 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
जमीनी विवाद में मारपीट, महिला सहित चार पर केस

तालग्राम, संवाददाता। जमीन विवाद में युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम सकरवारा बगुलहाई निवासी सुधीर कुमार पुत्र छोटे लाल ने पुलिस को दीए प्रार्थना में बताया कि एसडीएम के निर्देश पर राजस्व कर्मियों ने पांच मई को जमीन की पैमाइश कर कब्जा दिलवाया था। गांव के सिपाही लाल पुत्र काली चरन, उनकी पत्नी, शेर सिंह व शौदान सिंह पुत्रगण रामसनेही ने 11 मई की रात जबरन उनकी पैमाइश की जमीन की मेड़ काट दी। जब उन्होंने विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि केस की जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।