मेरे पिता का चरित्र हनन किया गया, निष्पक्ष जांच हो : विनय
मृतक के बेटे ने कहा हत्या में महिला के अलावे और भी शामिलमृतक के बेटे ने कहा हत्या में महिला के अलावे और भी शामिलमृतक के बेटे ने कहा हत्या में महिला के

कोऑपरेटिव सोसाइटी के एक मकान में 10 मई को 80 वर्षीय कालिका राय की हुई हत्या के मामले में पुलिस की जांच उनके पुत्र विनय कुमार सिंह, किरण कुमार सिंह व मुन्ना सिंह ने सवाल खड़े कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। कालिका राय के बेटों ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि उनके पिता की हत्या में सिर्फ एक महिला आरोपी को जेल भेजा गया जबकि आरोपी महिला के दो बेटे और बहू भी शामिल थी। उन्होंने बताया कि हत्या लूटपाट की नीयत से की गई जबकि हत्या के मामले का खुलासा करते हुए उनके बुजुर्ग पिता का चरित्र हनन किया गया।
आरोपी महिला किराये का बकाया मांगने को लेकर अक्सर धमकी देती थी। इसी बकाये से बचने के लिए रणनीति के तहत परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला ने उनके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। जब उनका जुर्म सामने आया तो अपने जुर्म को कम करने के लिए हमारे बुजुर्ग पिता पर लांछन लगा दिया। कालिका राय के बेटों ने बताया कि घटनास्थल से उनके पिता के थैले से रुपए गायब थे, जो स्पष्ट करता है कि हत्या लूटपाट का विरोध करने के कारण की गई। उन्होंने ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जल्दबाजी में जांच कर मामले को रफादफा कर दिया। अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच होती तो महिला के साथ शामिल अन्य आरोपी भी सामने आते, तो उन्हें न्याय मिल पाता। उनके पिता कालिका राय समाजसेवी और ईमानदार व्यक्ति थे। इनकी हत्या तो की ही गई और उनपर लांछन लगाकर चरित्र हनन का प्रयास भी किया गया। आने वाले समय में वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में मामले को लाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।