सेल में कर्मचारियों की बहाली सुनिश्चित करें प्रबंधन : बीएकेएस
सेल में 4 कर्मचारियों व 7 ठेका मजदूरों पर एक अधिकारी सेल में 4 कर्मचारियों व 7 ठेका मजदूरों पर एक अधिकारी सेल में 4 कर्मचारियों व 7 ठेका मजदूरों पर

बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने कहा है कि पूरे सेल में प्रतिदिन नियमित कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही है। जबकि अधिकारियों की संख्या को यथावत रखा जा रहा है। ऐसे में चार नियमित कर्मचारी और 7 ठेका लेबर पर एक अधिकारी नियुक्त है। जबकि पूरे सेल में 29000 कर्मचारी वेज रिवीजन और एरियर की राह देखते देखते सेवानिवृत हो गए है। यही नहीं सेवानिवृत होने के कारण अब ये अपने अधिकार से वंचित भी हो रहे है। कर्मचारियों की डिमांड व कार्यकुशलता को दरकिनार करते हुए प्रबंधन ने ठेका मजदूरों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। इनमे से अधिकांश ठेका मजदूर ट्रेंड भी नही है।
जिस कारण प्लांट में लगातार दुर्घटना में भी बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2017 में सेल के विभिन्न प्लांटों में अधिकारियों की कुल संख्या 13084 थी लेकिन वर्ष 2025 में अधिकारियों की संख्या 10559 रह गई। वहीं कर्मचारियों की संख्या पर गौर करें तो वर्ष 2017 में जहां सेल के विभिन्न प्लांटों में कर्मचारियों की संख्या 71008 थी वहीं वर्ष 2025 में यह संख्या घटकर 42785 रह गई। जबकि वर्ष 2017 ठेका मजदूरों की संख्या 59606थी जो बढ़कर वर्ष 2025 में 72141 हो गई। सेल का प्लांट जनवरी 2017(अधिकारी) मार्च 25 (अधिकारी) बीएसपी 3343 2636 डीएसपी 1449 1240 आरएसपी 1768 1933 बीएसएल 2180 1969 आईएसपी 1230 1019 सेल मेन पावर कर्मचारी सेल का प्लांट जनवरी 2017 मार्च 2025 बीएसपी 21234 11268 डीएसपी 8615 5926 आरएसपी 13901 10146 बीएसएल 12452 8709 आईएसपी 6210 3769 ए एस पी 756 424 एसएसपी 909 591 वर्जन--- अधिकारियों की भारी संख्या ही मैनपावर कॉस्ट को बढ़ा रही है। जबकि प्रोडक्शन का सभी कार्य कर्मचारी कर रहे है। कर्मचारियों की कम होती संख्या के कारण सभी कार्यरत कर्मचारी भारी तनाव में है , उपर से वेज रीविजन में धांधली , एरियर का भुगतान नही होने के कारण कर्मचारियो का परिवार भी भारी आर्थिक तनाव में है । हरिओम अध्यक्ष बीएकेएस बोकारो ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।