मृत कर्मचारियों के आश्रितों का नियमावली बनाने को सांसद ने चेयरमेन को लिखा पत्र
बीमारियों से मृत कर्मचारियों के आश्रित को अनुकम्पा पर सीधे नियोजन देने की मांगमृत कर्मचारियों के आश्रितों का नियमावली बनाने को सांसद ने चेयरमेन को लिख

सांसद ढुल्लू महतो ने मृत कर्मचारियों के आश्रित को अनुकंपा पर बीएसएल में सीधे नियोजन को लेकर सेल चेयरमैन अमरेंद्रू प्रकाश को पांच सूत्री मांग पत्र लिखा है। उक्त मांग पत्र को जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी को सौंपा। सांसद ने मांग पत्र में लिखा है कि सभी बीमारियों से मृत कर्मचारियों के आश्रित को अनुकम्पा पर सीधे नियोजन मिले। एमआईबी में आवेदन देने वाले कर्मचारी की मृत्यु पर एमआईबी की स्वीकृति मानने को कहा। एमआईबी स्वीकृति के बाद नियोजन के लिए निर्धारित समय को हटाने की मांग की। सेल कर्मी के जैसा प्लांट में किसी भी हालात में ठेका मजदूरों की मृत्यु होने पर उनके आश्रित को नौकरी देने की मांग की।
उनके ड्यूटी आने जाने के एक घंटा समय को कार्य अवधि मानने की मांग की। उन्होंने कहा कि सेल देश के 12 नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में से एक नवरत्न है। इस पर सेल कर्मी गौरवान्वित महसूस जरूर करते हैं लेकिन जब अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से कम सुविधा मिलती है तो मायूस भी होते हैं। जरूरत है सेल के नवरत्न के अनुसार मजदूरों के मृत्यु होने पर बिना भेद किए उनके आश्रित को सहज नौकरी मिले। साधु शरण गोप ने निदेशक प्रभारी को सांसद की भावना से अवगत कराते हुए मांग पत्र पर बीएसएल अपनी अनुशंसा के साथ स्वीकृति के लिए कॉरपोरेट ऑफिस जल्द भेजने की मांग की। ताकि उच्च स्तर पर उस पर जल्द मुहर लगाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।