MP Dhullu Mahto Demands Direct Employment for Dependents of Deceased BSL Workers मृत कर्मचारियों के आश्रितों का नियमावली बनाने को सांसद ने चेयरमेन को लिखा पत्र , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMP Dhullu Mahto Demands Direct Employment for Dependents of Deceased BSL Workers

मृत कर्मचारियों के आश्रितों का नियमावली बनाने को सांसद ने चेयरमेन को लिखा पत्र

बीमारियों से मृत कर्मचारियों के आश्रित को अनुकम्पा पर सीधे नियोजन देने की मांगमृत कर्मचारियों के आश्रितों का नियमावली बनाने को सांसद ने चेयरमेन को लिख

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 15 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
मृत कर्मचारियों के आश्रितों का नियमावली बनाने को सांसद ने चेयरमेन को लिखा पत्र

सांसद ढुल्लू महतो ने मृत कर्मचारियों के आश्रित को अनुकंपा पर बीएसएल में सीधे नियोजन को लेकर सेल चेयरमैन अमरेंद्रू प्रकाश को पांच सूत्री मांग पत्र लिखा है। उक्त मांग पत्र को जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी को सौंपा। सांसद ने मांग पत्र में लिखा है कि सभी बीमारियों से मृत कर्मचारियों के आश्रित को अनुकम्पा पर सीधे नियोजन मिले। एमआईबी में आवेदन देने वाले कर्मचारी की मृत्यु पर एमआईबी की स्वीकृति मानने को कहा। एमआईबी स्वीकृति के बाद नियोजन के लिए निर्धारित समय को हटाने की मांग की। सेल कर्मी के जैसा प्लांट में किसी भी हालात में ठेका मजदूरों की मृत्यु होने पर उनके आश्रित को नौकरी देने की मांग की।

उनके ड्यूटी आने जाने के एक घंटा समय को कार्य अवधि मानने की मांग की। उन्होंने कहा कि सेल देश के 12 नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में से एक नवरत्न है। इस पर सेल कर्मी गौरवान्वित महसूस जरूर करते हैं लेकिन जब अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से कम सुविधा मिलती है तो मायूस भी होते हैं। जरूरत है सेल के नवरत्न के अनुसार मजदूरों के मृत्यु होने पर बिना भेद किए उनके आश्रित को सहज नौकरी मिले। साधु शरण गोप ने निदेशक प्रभारी को सांसद की भावना से अवगत कराते हुए मांग पत्र पर बीएसएल अपनी अनुशंसा के साथ स्वीकृति के लिए कॉरपोरेट ऑफिस जल्द भेजने की मांग की। ताकि उच्च स्तर पर उस पर जल्द मुहर लगाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।