बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में किया छात्राओं को जागरूक
Saharanpur News - सहारनपुर के लार्ड महावीरा एकेडमी में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को सोशल मीडिया का सही उपयोग, दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता, और विभिन्न...

सहारनपुर महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था लार्ड महावीरा एकेडमी में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को सोशल मीडिया के उपयोग के प्रति जागरूक करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। चिलकाना रोड स्थित विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जागरूकता अभियान कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि भारतीय समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के चलते बेटियों को अभिशाप समझा जाता है जबकि बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि वरदान है। लार्ड महावीरा एकेडमी की प्रधानाचार्या प्रिया जैन ने छात्राओं से अपनी सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। मोटिवेशनल स्पीकर गुलशन नागपाल ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है।
भारत पाक युद्ध में विंग कमांडर व्योमिका सिंह व कर्नल सोफिया कुरैशी ने एक मिसाल कायम की है। बेटियों को उनसे भी प्रेरणा लेनी चाहिए। बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज ने छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से होने वाले लाभ व नुकसान की जानकारी दी। महिला कल्याण विभाग की जिला मिशन समन्वयक नेहा शर्मा, रोबिन सैनी ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम का सफल संचालन उपासना भट्टाचार्य ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।