when it catches fire then you come to slap said ajmer mla bhadel to xen बिल्डिंगों में फायर NOC है या नहीं तेरे को मालूम है क्या ? अजमेर में XEN पर जोरदार भड़की विधायक अनिता भदेल!, Ajmer Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अजमेरwhen it catches fire then you come to slap said ajmer mla bhadel to xen

बिल्डिंगों में फायर NOC है या नहीं तेरे को मालूम है क्या ? अजमेर में XEN पर जोरदार भड़की विधायक अनिता भदेल!

शहर के आशागंज इलाके में बुधवार सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग ने तांडव मचाया। शॉर्ट सर्किट से फैली आग में 200 से ज्यादा कूलर, एसी और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना ने न सिर्फ व्यापारियों को झकझोर दिया, बल्कि अजमेर नगर निगम की लापरवाही भी उजागर कर दी।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 15 May 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
बिल्डिंगों में फायर NOC है या नहीं तेरे को मालूम है क्या ? अजमेर में XEN पर जोरदार भड़की विधायक अनिता भदेल!

शहर के आशागंज इलाके में बुधवार सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग ने तांडव मचाया। शॉर्ट सर्किट से फैली आग में 200 से ज्यादा कूलर, एसी और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना ने न सिर्फ व्यापारियों को झकझोर दिया, बल्कि अजमेर नगर निगम की लापरवाही भी उजागर कर दी।

मौके पर पहुंचीं अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल का गुस्सा निगम अफसरों पर फूट पड़ा। उन्होंने निगम की एक्सईएन आकांक्षा को बीच सड़क पर फटकारते हुए कहा—

"जब सब जल जाता है, तब तू थप्पड़ मारने आती है? इतनी बिल्डिंगों में फायर एनओसी है भी या नहीं, मालूम है तुझे?"

वायरल वीडियो में विधायक का गुस्सा साफ झलकता है। एक्सईएन की सफाई पर भदेल ने चुभता जवाब दिया—

"जब आग लग गई, नुकसान हो गया, तब तुझे कार्रवाई याद आई? ये बिल्डिंग आज की बनी हुई है क्या?"

उन्होंने निगम अफसरों को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा— "धिक्कार है ऐसे अधिकारियों पर जो लोगों की जान और माल के दुश्मन बन बैठे हैं!"

आग इतनी भयानक थी कि बिल्डिंग की दीवारें तक दरक गईं। तीसरी मंजिल तक पहुंची लपटों ने बगल की पंजाब नेशनल बैंक शाखा को भी चपेट में लेने की कोशिश की। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड और पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

विधायक भदेल ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा—हर बार नुकसान के बाद ही निगम जागता है। पूरे शहर में फायर एनओसी की धज्जियां उड़ रही हैं और अधिकारी आराम से बैठे हैं। किसी की जान चली जाती तब जागते क्या?

उन्होंने व्यापारियों को भी चेतावनी दी कि लापरवाही भारी पड़ सकती है। गर्मी चरम पर है, वायरिंग और बिजली कनेक्शन की जांच तत्काल कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।