Environmental Awareness Competitions in Jamshedpur Art Speech Quiz and Essay युगांतर प्रकृति की पहल: पर्यावरण पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 जून को, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsEnvironmental Awareness Competitions in Jamshedpur Art Speech Quiz and Essay

युगांतर प्रकृति की पहल: पर्यावरण पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 जून को

जमशेदपुर में 4 जून को युगांतर प्रकृति द्वारा पर्यावरण जागरुकता के तहत चित्रकला, भाषणकला, क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता दो समूहों में होगी, जिसमें कक्षा 6 से 11 के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 15 May 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
युगांतर प्रकृति की पहल: पर्यावरण पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 जून को

जमशेदपुर। भारत के पूर्वी राज्यों की पर्यावरण पर आधारित एकमात्र मासिक पत्रिका युगांतर प्रकृति 4 जून को पर्यावरण जागरुकता के तहत चित्रकला, भाषणकला, क्विज और निबंध लेखन का आयोजन करने जा रही है। इन चारों प्रतियोगिताओं का मूल विषय पर्यावरण ही है। गौरतलब है कि इस पत्रिका के संरक्षक जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय हैं। प्रतियोगिता गरम नाला स्थित राजेंद्र विद्यालय परिसर में अपराह्न 3 से शाम 6 बजे तक होगी। प्रतियोगिता के आयोजन से जुड़े एसपी सिंह, मंजू सिंह और पवन सिंह ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि यह प्रतियोगिता दो समूहों में होगी। पहले समूह में कक्षा 6 से 8 और दूसरे समूह में कक्षा 9 से 11 के बच्चे/बच्चियां हिस्सा लेंगे।

इस प्रतियोगिता में सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे भाग ले सकते हैं। समूह एक के लिए निबंध प्रतियोगिता का विषय है जमशेदपुर का पर्यावरण, जिसे अधिकतम 200 शब्दों में लिखना है। समूह दो के लिए निबंध प्रतियोगिता का विषय है-जमशेदपुर का पर्यावरण जिसे अधिकतम 500 शब्दों में लिखना है। निबंध हिंदी अथवा अंग्रेजी, किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है।ऐसे ही, भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। समूह एक के लिए इस प्रतियोगिता का विषय है शहरी पर्यावरण की समस्या जबकि समूह 2 के लिए भाषण का विषय है-जल नगर समन्वय। भाषण प्रतियोगिता भी हिंदी/अंग्रेजी में आयोजित किया जा रहा है। चित्रांकन प्रतियोगिता के तहत पर्यावरण विषय पर दोनों समूहों के लिए ऑन स्पॉट प्रतियोगिता कराई जाएगी। विषय प्रतिभागियों को खुद ही चुनना है। इस प्रतियोगिता के लिए आयोजक ड्राइंग शीट उपलब्ध कराएंगे लेकिन कलर, ब्रश आदि प्रतिभागियों को अपने साथ लाना होगा. क्विज (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता दोनों समूहों के लिए आयोजित की जाएगी। सबसे पहले आयोजन स्थल पर 30 मिनट की लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को ऑरल क्विज के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक समूह से अधिकतम 5 प्रतिभागी गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे जबकि सभी गतिविधियों के लिए प्रथम दस स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह आयोजन दिनांक 04 जून 2025 को राजेंद्र विद्यालय, गरम नाला, जमशेदपुर के वर्ग कक्ष एवं प्रेक्षागृह में अपराह्न 03 बजे से सायं 06 बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे, जहां प्रतिभागियों के लिए जल एवं अल्पाहार की व्यवस्था होगी। पंजीयन गूगल शीट के माध्यम से ऑनलाइन कराया जा सकता है। पंजीयन निःशुल्क है जिसकी अंतिम तिथि 20 मई 2025 है। गूगल लिंक विद्यालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा। अगर चाहें तो मोबाइल नंबर 7307071539 पर वाट्सएप्प करके भी गूगल शीट ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।