सगे भतीजों की कारस्तानी से आहत चाचा ने की आत्महत्या
Moradabad News - सगे भतीजों के कारण जमीनी विवाद से परेशान चाचा ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मोहम्मद यामीन सेठ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर तीन भतीजों के खिलाफ...

सगे भतीजों के कारण जमीनी विवाद से त्रस्त चाचा ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने तीनों तहेरे भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम सलेमपुर निवासी मोहम्मद यामीन सेठ की गांव और आसपास के लोगों में उनकी छवि अच्छे व्यक्ति की थी वह समाजसेवा भाव के कार्य करते थे। जनवरी 2024 में मोहम्मद यामीन एवं उनके बड़े भाई मोहम्मद यासीन में बंटवारा हुआ था। बंटवारे में मोहम्मद यामीन के हिस्से में बाहर की दुकानें आई थी। जिन्हें मोहम्मद यामीन ने अपने बड़े भाई के पुत्र मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद कामिल को दुकानें किराए पर दे दी थीं, जिन्हें वह खाली नहीं कर रहे थे।
पीड़ित मोहम्मद यामीन ने इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र एसडीएम कांठ को दिया था। 30 अप्रैल 2025 को समझौते के अनुसार यह दुकान गत 3 मई 2025 को खाली करनी थी लेकिन उनके भतीजों ने दुकान खाली करने के बजाये मुकदमेवाजी शुरू कर दी, जिसको लेकर मोहम्मद यामीन सेठ काफी तनाव ग्रस्त थे। गुरुवार को मोहम्मद यामीन ने सुबह नवाज अदा की, बताया जा रहा है कि इसके बाद वह अकेले ग्राम सिकंदराबाद से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। उनकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र मोहम्मद आमिर ने इस संबंध में तहरीर देकर अपने तहेरे भाई मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद कामिल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को कानूनी कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनकी मौत पर उनके आवास पर पूर्व विधायक अनीसुर्रहमान सैफी,जुल्फीकार ठेकेदार, मोहम्मद नईम सैफी आफताब आलम मंसूरी आदि व्यक्तियों ने पहुंचकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। फोटो कांठ 1 मृतक मोहम्मद यामीन का फाइल फोटो ----------------- बैंकेट हॉल के चौकीदार को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा कांठ। मोहल्ला पट्टीवाला स्थित सामुदायिक बैंकेट हॉल के कर्मचारी को मोहल्ले वासियों ने जनरेटर में से तेल निकालते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसमें एक वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें वह अपनी चोरी कबूल करते नज़र आ रहा है। मोहल्ले वासियों ने उस कर्मचारी को तुरंत हटवाने की मांग की है। सामुदायिक बैंकेट हॉल मोहल्ला पट्टीवाला में बीती रात एक शादी का कार्यक्रम था। कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद वह अपना जनरेटर बैंकट हॉल के अंदर खड़ा कर चले गए। बैंकेट हॉल में स्थित कर्मचारी अफजाल अहमद उर्फ बबलू ने उस जनरेटर से तेल निकालना शुरू कर दिया। तेल निकालते हुए मोहल्ले के कुछ लोगों ने देख लिया और चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। साथ ही उसकी एक वीडियो भी बना ली,जो खूब वायरल हो रही है। वीडियो में यह कर्मचारी अपनी चोरी कबूल करते हुए साफ दिखाई दे रहा है और आगे से ऐसी गलती न करने की बात भी कह रहा है। यह कर्मचारी मोहल्ला घोसीपुरा स्थित सामुदायिक बैंकेट हॉल में भी कार्यरत है। मोहल्लेवासी शिवकुमार प्रजापति, राजेंद्र सैनी, मुकेश कुमार, निपेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, राजेंद्र सिंह, अंकुर कुमार, आदि ने बैंकट हॉल से इस कर्मचारी को हटाए जाने की मांग की है। नगर पंचायत कांठ अधिशासी अधिकारी प्रियंका चौधरी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। ----------- सेना के अफसर के विरुद्ध भाजपा मंत्री की टिप्पणी पर भड़के कांग्रेसी कांठ। कांग्रेस नेताओं ने मध्य प्रदेश से भाजपा के मंत्री द्वारा एक महिला सैन्य अधिकारी के संबंध में दिए गए विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन किया और उन्हें बर्खास्त कराने की मांग की हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी तहसील कांठ परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने महिला सैन्य अधिकारी के विरुद्ध दिए गए बयान की घोर भर्त्सना करते हुए भाजपा के मंत्री को बर्खास्त करने की पुरजोर मांग की है। कांग्रेसियों ने भाजपा मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। एसडीएम की अनुपस्थिति में उन्होंने प्रतिनिधि को बताया कि कर्नल सोफिया ने हिंदुस्तान पाकिस्तान जंग में बहादुरी का परिचय देकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है कि यहां की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। उनके विरुद्ध बयान बाजी करना देश की मर्यादा के विरुद्ध है। उन्होंने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के द्वारा सार्वजनिक मंच से सैन्य महिला अधिकारी के विरुद्ध विवादित बयान देकर देश की शान में गुस्ताखी की है। कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा के मंत्री को बर्खास्त करने एवं पार्टी से निष्कासित करने की जोरदार मांग की है। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर सिराजुद्दीन अंसारी, शरीफ अहमद आजाद, राजेश पाल, नदीम अंसारी, सी.पी सिंह,महावीर सिंह, हाफिज रईसुद्दीन, जांफर अली आदि मौजूद रहे। फोटो कांठ 2 तहसील में प्रदर्शन करते कांग्रेसी --------------- सेना के शौर्य के सम्मान में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा कांठ। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा की ओर से प्रदेश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। गुरुवार को कांठ में यात्रा वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश माहेश्वरी के क्रेशर से शुरू होकर बस स्टैंड, मेन बाज़ार, रामलीला, पेट्रोल पंप होते हुए अपने गंतव्य पर संपन्न हुई। यात्रा में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ नगर के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यहां मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू ने कहा कि ये यात्रा भारतीय सेना के सम्मान में प्रदेश के हर नागरिक की यात्रा है। इसमें सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहलगाम के बाद देशवासियों के मन में जो ज्वार था, उसे हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में बने आतंकी अड्डों को नेस्तोनाबूत कर शांत कर दिया। सेना ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को मिट्टी में मिला दिया। सेना ने 500 किलोमीटर पाकिस्तान में घुसकर रावलपिंडी से भी आगे हमला किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों ने तो सिर्फ फुलझड़ी छोड़ी,इससे उनके युद्ध कौशल का पता चलता है। भाजपा की तिरंगा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। यात्रा में जिला महामंत्री राजन विश्नोई, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश माहेश्वरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह प्रजापति, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश चंद्र गुप्ता, सचिन चौहान, जीतू वर्मा, मोनू विश्नोई, सत्यवान राजपूत,अशोक कुमार,प्रमोद चौहान, सुमित दिवाकर, मधु चौहान,चौधरी विक्रांत सिंह, हुकुम सिंह, संजीव गुप्ता, प्रमोद कुमार, लवी विश्नोई, सूरज सिंह गुर्जर, देवराज सिंह जाटव, अनुज विश्नोई, सौरभ अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे। सभी का आभार मंडल अध्यक्ष अंकुश चौहान ने व्यक्त किया। फोटो कांठ 3 तिरंगा यात्रा निकालते भाजपाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।