एमपी सरकार में मंत्री का कांग्रेसजनों ने जताया विरोध
Mau News - मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया और सेना पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश फूटा। पार्टी ने शहीद स्मारक पर मंत्री का पुतला फूंका और इस्तीफे की मांग की।...

मधुबन। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भाजपा नेता विजय शाह द्वारा देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया एवं सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के खिलाफ कांग्रेसजनों का आक्रोश फूट पड़ा। पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने गुरुवार को शहीद स्मारक पर नारेबाजी करते हुए मंत्री का पुतला फूंका। आक्रोश व्यक्त करते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कर्नल सोफिया कुरैशी देश की बहादुर बेटी हैं। जिस पर हर भारतवासियों को गर्व है, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री द्वारा अमर्यादित टिप्पणी से पूरा देश आहत है। यह सेना का अपमान है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा इस तरह की सेना के खिलाफ टिप्पणी सेना के मनोबल को कमजोर करती है, जिसे कांग्रेसजन और देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। इस मौके पर कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष संजय शाहू, वरिष्ठ नेता उदयभान राय, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र राजभर, रमन पांडेय आदि ने संबोधित करते हुए भाजपा नेता के इस्तीफे की मांग की। इस अवसर पर शिवाजी कन्नौजिया, अनिल जायसवाल, नजीर अहमद, हरिंद्र यादव, अमृत मल्ल, बबलू यादव , प्रदुम्न यादव, सच्चितानंद राय, रामचंद्र राय, छोटे लाल, वीरेंद्र कुशवाहा, हरीशंकर सोनकर, शाकिर फहद, कादिर अहमद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।