Godda Local Body Employees Strike for Wage and Pension Demands वेतन व पेंशन की मांग को लेकर नप कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsGodda Local Body Employees Strike for Wage and Pension Demands

वेतन व पेंशन की मांग को लेकर नप कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए

गोड्डा नगर परिषद के सफाई कर्मी, ड्राइवर और मिस्त्री वेतन और पेंशन की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। 250 से अधिक कर्मियों ने अशोक स्तंभ परिसर में धरना दिया। उन्होंने प्रशासन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 16 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
वेतन व पेंशन की मांग को लेकर नप कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए

गोड्डा। नगर परिषद गोड्डा के अंतर्गत काम करने वाले सभी सफाई कर्मी, ड्राइवर, मिस्त्री वेतन, पेंशन आदि मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाईज फैडरेशन के बैनेर तले गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान सभी कर्मियों ने अशोक स्तंभ परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया। यह आंदोलन गोड्डा और महागामा दोनों नगर पंचायत के अंदर हो रहा है। गोड्डा और महागामा दोनों स्थानों से कुल 250 से ज्यादा सफाई कर्मी हड़ताल पर है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगना शुरू हो गया है । मांगों को लेकर कर्मियों ने 6 मई को गई संबंधित अधिकारी को ज्ञापन दिया था।

गुरुवार को अशोक स्तंभ परिसर सफाई कर्मियों ने बैठक कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।ज्ञापन के अनुसार इनका कहना है कि कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, गोड्डा के द्वारा पूर्व में लिखित एवं मौखिक समझौता होने के बावजूद कर्मियों को अपनी मांगों से वंचित रहना पड़ता है। जिससे सभी कर्मियों में आक्रोश की भावना बना हुआ है। मांगों में प्रमुख दैनिक कर्मियों का बकाया बढ़ोतरी दिनांक 11 मार्च 2024 से एरियर सहित भुगतान किया जाय। नियमित कर्मियों का बकाया वेतन एकमुश्त भुगतान किया जाय। दैनिक कर्मियों का बकाया ईपीएफ एकमुश्त दिया जाय। नियमित कर्मियों का बकाया पी०एफ० हिसाब करके एकमुश्त दिया जाय। सेवानिवृत्त कर्मियों का बकाया पेंशन राशि एकमुश्त भुगतान किया जाय। नियमित कर्मियों को एससीपी का लाभ दिया जाय। फैडरेशन के अध्यक्ष सोमेसर मेहतर ने बताया कि कई वर्षों से वेतन आदि समस्या का टालमटोल किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा बढ़ा हुआ मजदूरी ना देकर पुराना मजदूरी दिया जा रहा है, कहने पर विभाग कहता है कि कर्मियों की संख्या कम कर देंगे। जब तक सभी मांग पूरी नहीं होगी सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही नगर परिषद की होगी। इस दौरान कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, अरुण मोहाली, मागी मोहाली, पंकज मोहली, सुभाष मेहतर, बिट्टू हरी, कुंदन मेहतर, गणेश यादव, पंकज पंडित, जितेंद्र पंडित, मुन्नी देवी, योगिया देवी, हिना देवी, माला देवी, आदि मौजूद थे। स्थापना कमिटी की बैठक में वेतन बढ़ोतरी पर हुआ था निर्णय: जून 2024 को प्रशासक, नगर परिषद गोड्डा की अध्यक्षता में स्थापना कमिटी की बैठक सम्पन्न हुई थी। जिसमें झारखंड गजट का हवाला देते हुए नगर परिषद, गोड्डा के दैनिक कर्मियों को बी श्रेणी में रखने एवं दैनिक पारिश्रमिक 425 रुपये प्रतिदिन निर्धारित कर 01 जुलाई 2024 से भुगतान करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। लेकिन अभी भी कर्मियों को 370 रुपये दैनिक पारिश्रमिक भुगतान किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।