Dalit Wedding Attack in Bhudasi Village Sparks Political Tension and Police Response भुड़ासी गांव में गर्माने लगी सियासत, दो क्यूआरटी पुलिस तैनात, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDalit Wedding Attack in Bhudasi Village Sparks Political Tension and Police Response

भुड़ासी गांव में गर्माने लगी सियासत, दो क्यूआरटी पुलिस तैनात

Rampur News - शनिवार रात भुड़ासी गांव में दलितों की बारात पर हमले के मामले ने तूल पकड़ लिया है। लोधी बिरादरी पर आरोप है कि उन्होंने बारात पर पथराव किया और उत्पात मचाया। पुलिस ने आठ लोगों पर केस दर्ज किया है, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 16 May 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
भुड़ासी गांव में गर्माने लगी सियासत, दो क्यूआरटी पुलिस तैनात

शनिवार रात भुड़ासी गांव में हुए दलितों की बारात पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ने लगा है। दो वर्गाें के बीच मामला होने की वजह से राजनीति भी गर्माने लगी है। विभिन्न संगठनों के लोग गांव पहुंच चुके हैं और अभी भी नेताओं के दौरे जारी है। जिसके चलते पुलिस को माहौल बिगड़ने की आशंका गहरा रही है। गांव में दो क्यूआरटी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव के दलित समाज के लोगों का आरोप है कि लोधी बिरादरी के लोग उन पर जुल्म कर रहे हैं। अब उनकी बारातें निशाने पर हैं। सप्ताहभर में दलित लड़कियों की तीन बारातें गांव में आई थीं, सभी पर आरोपियों ने हमला किया।

शनिवार रात धर्मवीर की बेटी खुशबू की बारात आई थी। बारात चढ़त में आंबेडकर और जाटव समाज के गाने बज रहे थे। इस पर आरोपियों ने जमकर उत्पात किया। बारात पर पथराव किया, फिर असलहे लेकर दौड़ाया। इसके बाद पंडाल में पहुंचकर खाना फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों पर केस फाइल किया था। दो नाबालिग समेत तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गांव में घटना के दिन से ही पुलिस बल तैनात है। गुरुवार को दो क्यूआरटी पुलिस बल और तैनात किया गया है। ...इसलिए गरमा रही राजनीति: शाहबाद। शाहबाद क्षेत्र में इस तरह की नई लड़ाई छिड़ गई है। सबसे पहले तीन अप्रैल की रात रुस्तमपुर गांव में दलितों बारातियों के साथ मारपीट हुई थी। इसमें यादव समाज के चार युवकों को जेल भेजा गया। भुड़ासी गांव में लोधी बिरादरी के लोगों पर आरोप है। लोधी बिरादरी एक पार्टी विशेष को सपोर्ट करती है। आरोपी ग्राम प्रधान भी उसी पार्टी विशेष से जुड़ा है। लिहाजा, अभी तक उस पार्टी विशेष का कोई भी नेता दलित परिवार से मुलाकात करने नहीं पहुंचा है। अन्य पार्टियों के लोग जाटव समाज के लिए आवाज उठा रहे हैं। बारात में महापुरुषों के गानों पर लगे प्रतिबंध: शाहबाद। जिपं सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख कई लोगों के समर्थन से राज्यपाल को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बारातों में आजकल डीजे पर कानफोड़ू ध्वनि में महापुरुषों के गाने बजाने का चलन चल गया है। इनकी आड़ में राजनीतिक नारे लगाए जाते हैं। कुछ लोग शराब पीकर आपत्तिजनक काम करते हैं। इससे समाज में द्वेष फैल रहा है। आंबेडकर सर्व समाज के नेता था। उन्होंने डीजे और महापुरुषों के गानों पर प्रतिबंध की मांग की है। बसपाइयों ने कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई: शाहबाद। गुरुवार को बसपा के जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर निरंकारी भुड़ासी गांव में दलित समाज के लोगों से मिले। उन्होंने घटना पर रोष जताया। साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी हाल में दोषी बचने नहीं चाहिएं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपराध नियंत्रण में विफल हो चुकी है। रमेश श्रीवास्तव, राकेश सागर, वीर सिंह सागर, प्रेमपाल सागर, जलालुद्दी, हरि सिंह, कुलदीप सागर, रविदास सागर, सुशील सागर, सचिन, धर्मवीर, टिंकू सागर, धर्मपाल सागर आदि रहे। तीन आरोपी जेल जा चुके हैं, बाकी की तलाश जारी है। गांव में शांति व्यवस्था रहे, इसके लिए पुलिस बल तैनात है। गुरुवार को दो क्यूआरटी (तीस जवान) पुलिस और तैनात की गई है। शांति व्यवस्था को चोट पहुंचाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटने को तैयार है। - पंकज पंत, कोतवाल शाहबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।