पंजाब में 2025 की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी, ISI को बड़ा झटका; पकड़ा गया इंटरनेशनल तस्कर जोता
2025 में पहले भी तरन तारन और अमृतसर जैसे सीमावर्ती जिलों में कई छोटी-बड़ी ड्रग खेपें पकड़ी गई हैं, लेकिन 85 किलोग्राम की यह बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी है।

पंजाब पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। तरनतारन पुलिस ने शुक्रवार को एक पाकिस्तान-ब्रिटेन आधारित नशा तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और 85 किलो हेरोइन बरामद करते हुए एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन बरामदगी बताया जा रहा है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह मॉड्यूल यूके में बैठे ड्रग्स हैंडलर लल्ली द्वारा संचालित किया जा रहा था और भारत में इसका संचालन अमरजीत सिंह उर्फ जोता संधू नामक व्यक्ति कर रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जोता संधू अमृतसर जिले के भिट्टेवाड़ गांव का निवासी है और वह पाकिस्तान से आ रही हेरोइन की खेप पंजाब भर में सप्लाई कर रहा था।
डीजीपी ने कहा, “जोता का घर इस पूरे नेटवर्क का मुख्य स्टैश पॉइंट बन गया था। तरनतारन पुलिस ने एसएसपी अभिमन्यु राणा के नेतृत्व में एक बड़ी खुफिया कार्रवाई को अंजाम दिया और तीन खेपों में कुल 85 किलो हेरोइन बरामद की गई।”
उन्होंने बताया कि सबसे पहले गुरुवार को जोता के पास से 5 किलो हेरोइन बरामद की गई। इसके बाद भिट्टेवाड़ गांव स्थित उसके घर की तलाशी ली गई, जहां एक वॉशिंग मशीन में छिपाकर रखी गई 40 किलो हेरोइन मिली। इसके अलावा, तरनतारन के सराय अमानत खान थाना क्षेत्र के राख सराय गांव से 40 किलो हेरोइन और बरामद की गई।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यूके में बैठे लल्ली की पाकिस्तान स्थित तस्करों से सीधा संपर्क था और हवाला के जरिए पैसा ट्रांसफर किया जा रहा था। उन्होंने इसे ISI की भारत में नशा आतंकवाद फैलाने की साजिश के खिलाफ एक बड़ा झटका करार दिया।
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि "इस मामले में आगे की जांच जारी है। इस मॉड्यूल से जुड़े सभी आगे-पीछे के लिंक की पड़ताल की जा रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगियां संभव हैं।” इस सिलसिले में तरनतारन के एसएसपी अभिमन्यु राणा शुक्रवार दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक तस्कर की गिरफ्तारी के साथ 30 किलो हेरोइन बरामद की थी, जो अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही थी। वहीं, अक्टूबर 2024 में पंजाब पुलिस ने अमृतसर में तुर्की स्थित तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर के दो साथियों को गिरफ्तार कर 105 किलो हेरोइन जब्त की थी। पंजाब पुलिस की यह ताजा कार्रवाई राज्य में नशे के नेटवर्क के खिलाफ एक और निर्णायक कदम मानी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।