Punjab Police achieved big success, seized heroin worth 127 CR in the campaign against drugs smuggler arrested पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, नशे के खिलाफ अभियान में 127 CR की हेरोइन जब्त; तस्कर गिरफ्तार, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Punjab Police achieved big success, seized heroin worth 127 CR in the campaign against drugs smuggler arrested

पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, नशे के खिलाफ अभियान में 127 CR की हेरोइन जब्त; तस्कर गिरफ्तार

डीजीपी ने बताया है कि यह गिरफ्तारी पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ हमारी रणनीतिक कार्यवाही का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित ड्रग नेटवर्क को नष्ट करने के लिए हम हर स्तर पर सख्त कदम उठा रहे हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Fri, 11 April 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, नशे के खिलाफ अभियान में 127 CR की हेरोइन जब्त; तस्कर गिरफ्तार

पंजाब सरकार की ओर से नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान 'युद्ध नशे विरुद्ध' के तहत पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बॉर्डर रेंज ने अमृतसर के गांव खैरा, थाना घरिंडा निवासी हीरा सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18.227 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। इसकी कीमत 127.54 करोड़ रुपए आंकी गयी है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी दी है।

पाकिस्तान से हेरोइन की डिलीवरी ड्रोन से

डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि यह गिरफ्तारी पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ हमारी रणनीतिक कार्यवाही का हिस्सा है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान स्थित ड्रग नेटवर्क को नष्ट करने के लिए हम हर स्तर पर सख्त कदम उठा रहे हैं। हीरा सिंह और उसका साथी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा गांव दौके, थाना घरिंडा निवासी पाकिस्तान आधारित ड्रग तस्कर बिल्ला के संपर्क में था। ये दोनों सीमा पार से हेरोइन की तस्करी करते थे और बिल्ला के निर्देशों पर पंजाब में सप्लाई करते थे।"

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से हेरोइन की डिलीवरी ड्रोन या सीमाई इलाकों में तय बिंदुओं पर गिराई जाती थी। हीरा सिंह और उसका साथी बिल्ला के निर्देशों पर इन खेपों को उठाकर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में तस्करी करते थे।

ये भी पढ़ें:‘टॉयलेट किंग ऑफ पंजाब’; शिलापट्ट लगाने पर भगवंत मान ट्रोल, सरकार ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें:पंजाब में भाजपा नेता के घर हुआ ग्रेनेड अटैक तो AAP ने याद दिलाए केजरीवाल पर हमले
ये भी पढ़ें:पंजाब में BJP के बड़े नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक, थाने से 100 मीटर दूर हुआ धमाका

फरार साथी की तलाश जारी

डीजीपी ने बताया कि हीरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसका साथी कुलविंदर सिंह अभी भी फरार है। पुलिस की टीमें उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। हीरा सिंह से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

(रिपोर्ट: मोनी देवी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।