पुलिसकर्मियों का दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैयार होने का रेस्पांस टाइम परखा
Bulandsehar News - एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेते हुए विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ थाना पुलिस की तत्परता और रेस्पांस टाइम चैक किया। एसएसपी ने...

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेते हुए विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना पुलिस का दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैयार होकर मौके पर पहुंचने का रेस्पांस टाइप को चैक किया गया। एसएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी आपात स्थिति में दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैयार होकर तत्काल मौके पर पहुंचने चाहिए। शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित मैदान में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने सर्वप्रथम परेड की सलामी लेते हुए निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों का टर्न आउट चैक किया। थाना पुलिस का दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैयार होने का रेस्पास टाइम चैक किया गया।
पुलिसकर्मियों द्वारा शस्त्रों को खोलना, अग्निशामक यंत्र प्रयोग करना, येलो टेप से घटनास्थल को संरक्षित करने आदि कवायद भी कराई गई। परेड में शामिल थानों की गाड़ियों एवं पीआरवी/डायल-112 की गाड़ियों का निरीक्षण कर नाइट चैकिंग रजिस्टर चेक किया गया। पीआरवी गाड़ी पर मेडिकल किट, घटनास्थल को सुरक्षित करने हेतु येलो टेप, रेस्पांस टाइम को कम करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा कि कोई भी घटना होने की स्थिति में पुलिसकर्मियों को तत्काल मौके पर पहुंचना चाहिए। कम से कम वक्त के अंदर दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैयार होकर मौके पर पहुंचना चाहिए। इसके पश्चात एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता रखने, सरकारी संपत्ति की देखभाल करने व अभिलेखों को संभालकर रखने सहित सरकारी वाहनों की समय-समय पर मेंटेनेंस/चैकिंग करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परेड के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ऋजुल, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।