Corruption in PMGSY Road Maintenance Millions Misused in Sultanpur पीएमजेएसवाई की सड़क की मरम्मत करवा दिया मनरेगा से, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsCorruption in PMGSY Road Maintenance Millions Misused in Sultanpur

पीएमजेएसवाई की सड़क की मरम्मत करवा दिया मनरेगा से

Sultanpur News - सुलतानपुर में पीएमजेएसवाई के तहत बनी सड़क की मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होती है। लेकिन करौंदी कला ब्लॉक में मनरेगा से लाखों रुपये खर्च कर गलत तरीके से पटरी मरम्मत और मिट्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 17 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
पीएमजेएसवाई की सड़क की मरम्मत करवा दिया मनरेगा से

सुलतानपुर। पीएमजेएसवाई (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) से बनने वाली सड़क का पांच वर्षों तक रख रखाव व मरम्मत करने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होती है। लेकिन जिले के करौंदी कला ब्लॉक में तो कार्यदायी संस्था को ब्लॉक ने राहत देने का कार्य किया गया। जिम्मेदारों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से तैयार सड़क पर पटरी मरम्मत, मिट्टी कार्य में लाखों रुपए मनरेगा से खर्च कर दिया। मस्टरोल में बकायदे इसका उल्लेख भी किया गया। लेकिन जिम्मेदारों ने यह भी जानने का प्रयास नहीं किया कि आखिर बनने वाली सड़क की क्या स्थिति है। कुल मिलाकर इस गोलमाल में ब्लॉक के अधिकारी से लेकर कार्य प्रभारी, ब्लॉक के जेई और लेखाकार भी शामिल हैं।

वर्ष 2022 में बनाई गई थी सड़क : पीएमजेएसवाई की नियमावली में सड़क का टेंडर प्राप्त करने वाली कार्यदायी संस्था पांच वर्ष के लिए मरम्मत और रखरखाव का अनुबंध पीडब्लूडी से करती है। लेकिन करौंदी कला ब्लॉक क्षेत्र में इस योजना के तहत लोनिवि ने वर्ष 2022 में पास करनवल से मेवपुर लंबाई पांच किमी का टेंडर मेसर्स जेपी इंटरप्राइजेज सुलतानपुर को दिया था। जिसके निर्माण में करीब 34 लाख रुपए खर्च हुए। इसका अनुरक्षण वर्ष 2027 में समाप्त होना है। मनरेगा से करवा दिया कार्य : उक्त मार्ग पर मिट्टी डालने और पटरी मरम्मत करने के नाम पर मनरेगा जॉब कार्ड जारी करके कार्य किया गया। इस कार्य में करीब 11 लाख उन्नीस हजार पांच सौ 58 रुपये का भुगतान कर दिया गया। यह एक बानगी है, इस तरह से ब्लॉक क्षेत्र में कई कार्य कराकर लाखों रुपये निकाले गए हैं। यह मामला दिशा की बैठक में भी जोरशोर से उठाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।