हिमाचल के सेब पर 500 रुपये कुंतल के भाव चटकें
Hapur News - फोटो---10कश्मीर से आ रहे सेब के रेट 3 दिन में 50 रुपये किलो ज्यादा हो गए -केले पर भी रेट चटके, 1300 रुपये प्रति कुंतल बढ़ गए केले पर दाम हापुड़, वरिष्

वैसे तो फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। थोक बाजार में तो दाम फिर भी नियंत्रित हैं, फुटकर बाजार में दामों में काफी उछाल आया है। फल विक्रेताओं ने बताया कि जो फल कोल्ड स्टोर से आ रहे हैं, उन पर महंगाई और ज्यादा है। ऐसे में बाजार पहुंचने वाले ग्राहकों को जेब ढीली करनी पड़ रही है। तुर्की का सेब बंद होने से हिमाचल से आ रहे सेब पर 500 रुपये कुंतल बढ़ गए हैं। केले पर भी 10 रुपये दर्जन के रेट बढ़े हैं। चार दिन में फलों के रेट में उछाल आ गया है। हालांकि सेब के रेट और केले के रेट बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं।
जहां सहालग के चलते फलों के रेट में उछाल माना जा रहा है। वहीं सेब के रेट तुर्की वाले सेब का आयात बंद होने के कारण सेब के रेट बढ़े बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि तीन दिन में सेब 50 रुपये किलो बढ़ गया है। जो सेब 150 रुपये किलो बिक रहा था वह अब 200 रुपये किलो बिक रहा है। इसके अलावा जो केले 1300 रुपये में आ रहे थे वे 2800 रुपये के हो गए हैं। बताया कि केले के एक दर्जन पर 10 रुपये की बढोतरी हो गई है। तुर्की का दिल्ली से आता था सेब-- सेब के व्यापारियों ने बताया कि जब से आप्रेशन सिंदूर में तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया तो तुर्की के सेब का बहिष्कार कर दिया गया है। अब हम भी हापुड़ में तुर्की वाला सेब नहीं खरीदेंगे। वहीं बताया गया है कि दिल्ली मंडी में तुर्की का सेब आकर हापुड़ तथा आसपास के जिलों में आता है। जो इस समय बंद है। सहालग के कारण फलों की मांग ज्यादा बढ़ गई है। फलों के दामों में 30 से 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। फुटकर में फल बेचने वाले दुकानदार अपनी लागत निकालकर दाम तय करते है। जबकि तुर्की का सेब दिल्ली से आना बंद हैं, हिमाचल वाले सेब पर 500 रुपये कुंतल बढ़ गए हैं। - साकिर, फल कारोबारी गढ़मुक्तेश्वर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।