Special Ayushman Bharat Card Camp for Anganwadi Workers Held in Marakachcho आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगी शिविर, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSpecial Ayushman Bharat Card Camp for Anganwadi Workers Held in Marakachcho

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगी शिविर

मरकच्चो में प्रखंड कार्यालय सभागार में सेविका सहायिका के लिए विशेष आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को पांच लाख रुपये तक की वार्षिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 17 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगी शिविर

मरकच्चो,निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को सेविका सहायिका के लिए शुक्रवार को विशेष आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की, बीडीओ हुलास महतो मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर महिला प्रयवेक्षिका माधुरी कुमारी ने बताया की शिविर का उद्देश्य आंगनबाड़ी के सेविका सहायिका को पांच लाख रुपये तक की वार्षिक स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ना है। यह पहल सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। सेविका एवं सहायिका हमारी समाज कल्याण से संचालित योजनाओं की आधारशिला है। इनका स्वास्थ्य संरक्षण हमारी प्राथमिकता है।

शिविर में जिनका भी आयुष्मान कार्ड बना है या जिनका पहले से बना हुआ है वे सभी इस कार्ड के माध्यम से अब देश भर के सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज का लाभ उठा सकेंगी। मौके पर प्रवेक्षिका विभा कुमारी, कायर्यालय कर्मी कमल कुमार, भारत भूषण लाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।