किसानों ने किया बिजलीघर पर प्रदर्शन
Amroha News - जोया। बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर शुक्रवार को किसानों ने सिवोरा बिजलीघर पर धरना-प्रदर्शन किया। संदीप पंवार के आह्वान पर धरने का नेतृत्व करते हुए भ

बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर शुक्रवार को किसानों ने सिवोरा बिजलीघर पर धरना-प्रदर्शन किया। संदीप पंवार के आह्वान पर धरने का नेतृत्व करते हुए भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि सिवोरा बिजलीघर पर एक घंटे बिजली आती है और दो घंटे के लिए भाग जाती है। जब आपूर्ति होती है, तब भी ट्रिपिंग की समस्या रहती है। किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सिंचाई के अभाव में फसलें सूख रही हैं लेकिन बिजली अधिकारी लापरवाह बने हैं। इस बावत उच्चाधिकारियों से बात कर जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की। अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार से फोन पर बात कर साफ कहा कि सिवोरा बिजलीघर पर डबल ग्रुप में कटौती मुक्त सप्लाई दी जाए।
समस्या का निस्तारण नहीं किया गया, तो अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान नरेश भगत, मदन सिंह, महीपाल सिंह, नन्हे सिंह, राम मनोहर सिंह, अतुल कुमार, कुलदीप सिंह, मोनू सिंह, प्रदीप सिंह, वसीम, राकेश, चमन सिंह, चरण सिंह, सहसपाल, चौधरी धर्मवीर सिंह, नेमपाल, अशोक रानी, जरीना बेगम, रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।