Suzuki Access with TFT display launched at Rs 1.02 lakh सुजुकी ने अपने सबसे ज्यादा बिकने स्कूटर में लगाई 4.2-इंच TFT स्क्रीन, जानिए कितनी रखी कीमत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Suzuki Access with TFT display launched at Rs 1.02 lakh

सुजुकी ने अपने सबसे ज्यादा बिकने स्कूटर में लगाई 4.2-इंच TFT स्क्रीन, जानिए कितनी रखी कीमत

पिछले एक्सेस से अलग इस 2025 मॉडल के साथ, सुजुकी एक्सेस के अन्य कॉम्पटीटर्स की तरह TFT डिस्प्ले के साथ एक नया टॉप-स्पेक वैरिएंट पेश किया है। राइड कनेक्ट TFT वाला यह नया वैरिएंट पिछले टॉप-स्पेक वर्जन, राइड कनेक्ट से ऊपर है। इसकी कीमत उससे 6,800 रुपए ज्यादा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
सुजुकी ने अपने सबसे ज्यादा बिकने स्कूटर में लगाई 4.2-इंच TFT स्क्रीन, जानिए कितनी रखी कीमत

सुजुकी ने अपना सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्सेस स्कूटर का वैरिएंट लॉन्च किया है। इस नए वैरिएंट में कंपनी ने 4.2-इंच की TFT स्क्रीन लगा दी है। ये इस स्कूटर का टॉप-स्पेक वैरिएंट है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपए तय की है। पिछले एक्सेस से अलग इस 2025 मॉडल के साथ, सुजुकी एक्सेस के अन्य कॉम्पटीटर्स की तरह TFT डिस्प्ले के साथ एक नया टॉप-स्पेक वैरिएंट पेश किया है। राइड कनेक्ट TFT वाला यह नया वैरिएंट पिछले टॉप-स्पेक वर्जन, राइड कनेक्ट से ऊपर है। इसकी कीमत उससे 6,800 रुपए ज्यादा है।

सुजुकी ने एक्सेस लाइन-अप में ब्लू कलर का एक नया शेड भी जोड़ा है। मौजूदा कलर्स में मैट ब्लैक, मैट ब्लू, व्हाइट और मिंट ग्रीन शामिल हैं। 1.02 लाख रुपए की कीमत वाला राइड कनेक्ट TFT वैरिएंट होंडा एक्टिवा 125 से 2,226 रुपए ज्यादा महंगा है, जिसे हाल ही में OBD2B नॉर्म्स को पूरा करने के लिए अपडेट किए जाने पर TFT डिस्प्ले मिला था।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Suzuki Access 125

Suzuki Access 125

₹ 82,900 - 94,500

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Suzuki Avenis

Suzuki Avenis

₹ 93,200 - 94,000

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Suzuki Burgman Street

Suzuki Burgman Street

₹ 95,800 - 1.16 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda Dio 125

Honda Dio 125

₹ 86,851 - 93,778

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Destini 125

Hero Destini 125

₹ 80,450 - 91,700

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Xoom 125

Hero Xoom 125

₹ 86,900 - 92,900

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:डिमांड खत्म होते ही कंपनी ने इस कार के वैरिएंट को किया बंद, कुछ चेंजेस भी किए

सुजुकी एक्सेस 125 स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल डिस्प्ले दिया है, जो राइडर के फोन को गाड़ी से सिंक कर देता है ताकि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS, मिस्ड कॉल और वॉट्सऐप अलर्ट को डिस्प्ले पर देख जा सकते। ये हाई स्पीड वॉर्निंग, फोन का बैटरी लेवल और लोकेशन पर पहुंचने का अनुमानित समय भी दिखाता है। कुल मिलाकर ये आपके सफर को आसान बनाने का काम करता है।

ये भी पढ़ें:इस पास से हर महीने फ्री हो जाता है टोल प्लाजा! नहीं देना पड़ता बार-बार पैसा

सुजुकी एक्सेस 125 में प्रीमियम क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल री-फिलिंग लिड, सुपर ब्राइट LED हेडलैंप, LED पोजिशन लाइट और USB सॉकेट भी दिया है। स्कूटर के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें 124cc का इंजन दिया गया है, जो 8.6 bhp की पावर और 10 Nm टॉर्क देता है। इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। एक्सेस 125 के स्टैंडर्ड मॉडल के ड्रम वैरिएंट, ड्रम ब्रेक के साथ एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक के साथ एलॉय जैसे वैरिएंट मिलते हैं।nare

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।