Will people with more than 2 children able to contest three tier panchayat elections Uttarakhand this is cut off date उत्तराखंड में 2 से अधिक बच्चे वाले लड़ सकेंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? सामने आया बड़ा अपडेट-यह है कट ऑफ डेट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Will people with more than 2 children able to contest three tier panchayat elections Uttarakhand this is cut off date

उत्तराखंड में 2 से अधिक बच्चे वाले लड़ सकेंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? सामने आया बड़ा अपडेट-यह है कट ऑफ डेट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विचलन (विशेष अधिकार) से मंजूरी दे दी। जिसे बाद में राजभवन की मंजूरी के लिए भेजा गया था। अब एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की सिफारिशों के अनुरूप पंचायतों में आबोसी आरक्षण लागू किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में 2 से अधिक बच्चे वाले लड़ सकेंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? सामने आया बड़ा अपडेट-यह है कट ऑफ डेट

उत्तराखंड में राज्यपाल ने उत्तराखंड पंचायतीराज (संशोधन) अध्यादेश 2025 को मंजूरी दे दी है। अब उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दो बच्चों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। इसको लेकर सरकार की ओर से कट ऑफ डेट जारी कर दी गई है। इसके अनुसार 25 जुलाई 2019 से पहले जिनकी दो से अधिक संतानें हैं, वह चुनाव लड़ सकेंगे।

जबकि इस तिथि के बाद जिनकी दो से अधिक संताने होंगी, वह चुनाव में अपनी किस्मत नहीं अजमा सकेंगे। राज्यपाल के अध्यादेश को मंजूरी के साथ ही विधाई एवं संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव धनंजय चतुर्वेदी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब सरकार पंचायत चुनाव को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर सकती है।

बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड पंचायतीराज ऐक्ट 2016 में संशोधन के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विचलन (विशेष अधिकार) से मंजूरी दे दी। जिसे बाद में राजभवन की मंजूरी के लिए भेजा गया था। अब एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की सिफारिशों के अनुरूप पंचायतों में आबोसी आरक्षण लागू किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आयोग की ओर से आरक्षण को लेकर पहले ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा चुकी है। जिस पर अब मुख्यमंत्री अपना अनुमोदन देंगे। फिलहाल इसी पंचायतों में प्रशासक नियुक्त हैं, जिनका कार्यकाल इसी माह खत्म हो रहा है। ऐसे में सरकार प्रशासकों का कार्यकाल तीन से छह माह के लिए बढ़ा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।