Food Safety Inspection in Maharajganj Sample Collection by FDA Team आइसक्रीम का चार नमूना संग्रहित किया, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFood Safety Inspection in Maharajganj Sample Collection by FDA Team

आइसक्रीम का चार नमूना संग्रहित किया

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त डॉ.

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 17 May 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
आइसक्रीम का चार नमूना संग्रहित किया

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. टीआर रावत के निर्देश पर विभागीय टीम ने महराजगंज नगर में पहुंच कर निर्माण इकाईयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय टीम ने चार नमूना संग्रहित कर जिम्मेदारों को शुद्ध पेय पदार्थ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सहायक आयुक्त डॉ. टीआर रावत ने बताया कि विभागीय टीम ने नगर के चिउरहा रोड और बिस्मिल नगर स्थित दो निर्माण इकाईयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कुल्फी व बादाम शेक का चार नमूना संग्रहित किया। दोनों निर्माण इकाईयों से नमूना संग्रहित कर जांच में भेजा गया।

रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकित सिंह, रंजनी मौर्य मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।