Basti Municipality Expansion Hopes Revived as DM Receives Government Inquiry नगर पालिका विस्तार की जगी आस, शासन ने मांगी आख्या, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBasti Municipality Expansion Hopes Revived as DM Receives Government Inquiry

नगर पालिका विस्तार की जगी आस, शासन ने मांगी आख्या

Basti News - बस्ती, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद बस्ती के विस्तार की उम्मीद एक बार फिर

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 17 May 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
नगर पालिका विस्तार की जगी आस, शासन ने मांगी आख्या

बस्ती, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद बस्ती के विस्तार की उम्मीद एक बार फिर से जगी है। इसके लिए शासन स्तर पर आख्या मांगी गई है। विशेष सचिव नगर विकास ने डीएम बस्ती से तीन बिन्दुओं पर आख्या मांगी है। उम्मीद है कि इस आख्या के बाद विस्तार की फाइल पटल से होते हुए मख्यमंत्री के टेबल तक पहुंचेगी और जल्द ही इसका विस्तार हो जाएगा। नगर पालिका का विस्तार होते हुए यहां की आर्थिक दुश्वारियों के समाप्त होने की संभावना जग गई है। बस्ती नगर पालिका परिषद के विस्तार के शासन स्तर से प्रस्ताव मांगा गया था। यह प्रस्ताव बस्ती से 20 मई 2022 को शासन को भेजा गया।

विस्तार के लिए विज्ञापन प्रकाशन हुआ। 69 गांवों को शामिल करने के लिए गजट हुआ और उसके बाद आपत्तियों को मांगा गया। आपत्तियों का निस्तारण हुआ। तत्कालीन डीएम आशुतोष निरंजन के हस्ताक्षर से नगर पालिका विस्तार की फाइल शासन के नगर विकास विभाग तक पहुंच गई। लेकिन यह फाइल आगे नहीं बढ़ पाई, जबकि कई अन्य नगर पालिका के विस्तार की फाइल पर शासन की मुहर लग गई। नगर पालिका परिषद बस्ती काफी छोटा होने के कारण शासन से बजट कम मिलने लगा। वेतन और एरियर भुगतान तक के लाले पड़े हुए हैं। विस्तार नहीं होने से कई विकास कार्य बाधित हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री के समक्ष भी यह मुद्दा उठा था। अब नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने इस इस संबंध में डीएम को पत्र भेजा है। डीएम को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि तीन बिन्दुओं पर अपनी आख्या दें। पहले बिन्दु के रूप में कहा गया है कि यह निर्धारित कर लें कि सीमा विस्तार में कोई गांव आंशिक रूप से शामिल नहीं हो। यदि ऐसा है तो इस गांव को नगर पालिका की सीमा में ले लिया जाए अथवा सीमा से बाहर करने की स्पष्ट आख्या दे दें। दूसरे बिन्दु के रूप में कहा गया कि यदि आपत्तियां ली गई हैं तो उनका निस्तारण कर दें। निस्तारण कर दिया है तो आख्या दे दें। यदि नहीं लिया है तो आपत्ति मांग कर निस्तारण करें। बताते चलें कि आपत्ति लेकर पहले ही निस्तारित कर दिया गया है। तीसरे बिन्दु के रूप में कहा गया है कि प्रशासन व नगर पालिका सीमा विस्तार में कोई अन्य परिवर्तन करना चाहता है तो उसकी भी आख्या दे दें। इन तीन बिन्दुओं पर आख्या जल्द से जल्द मांगी गई है, जिससे सीमा विस्तार का निर्णय लिया जा सके। शासन से पालिका विस्तार का पत्र प्राप्त हुआ है। कुछ बिन्दुओं पर आख्या मांगी गई है। शासन से मांगी गई आख्या को जल्द से जल्द भेज दिया जाएगा। - प्रतिपाल सिंह चौहान, एडीएम/नोडल नगर निकाय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।